मेडिकल साइंस और इश्क की, दिल के बारे में राय बड़ी अलग है
मेडिकल साइंस कहता है कि दिल में हड्डी नई होती ?
इश्क कहता है अगर हड्डी नहीं होती तो दिल टूटता कैसे है !!
मेडिकल साइंस कहता है दिल का size लगभग 12cm का होता है...
इश्क कहता है अगर दिल का size 12cm का होता है तो दुनिया भर का दर्द कैसे फिट हो जाता है...-
ना जाने कोंसी शिकायतों के हम शिकार होंगे, जितना दिल साफ रखा, उतने गुनागार होंगे
-
जिंदगी में मेरे पास दो मीनट ना बैठा कोई
आज मेरे पास सब बैठे जा रहे हैं,
कोई तोहफा ना मिला आजतक
आज फूल ही फूल दिए जा रहे हैं,
तरस गए थे एक हाँथ के लिए
आज कंधे से कंधे दिए जा रहे हैं,
दो कदम साथ चलने को तैयार ना था
आज काफहिला बने जा रहे हैं,
आज पता चला की मौत कितनी हसीन हैं
कम्भख्त हम तो यूहीं जिंदगी जिये जा रहे थे।
-
पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे
नाराज होने पर तुम्हारी
और भी याद आती हैं।-
थका हुआ हूं थोड़ा
ज़िन्दगी भी थोड़ी नाराज़ हैं
पर कोई बात नहीं
ये तो अब रोज़ कि बात हैं-
हम साल के अंतिम पलो में है,
मैंने महसूस किया है कि।
मुझे उन सभी लोगों का,
शुक्रयादा करना हैं।
जो मुझे इस साल मुस्कुराने की वजह दी है,
उन्हीं में से आप एक हो।
Happy New Year dosto !!!!
-
ये ज़िन्दगी चार दिन की है,
दो दिन तुम्हारे हक़ में,
दो दिन तुम्हारे खिलाफ।
जिस दिन तुम्हारे हक़ में हो,
उस दिन गुरूर मत करना!
जिस दिन तुम्हारे खिलाफ हो,
उस दिन सब्र मत करना।
-
तू कितनी भी खुबसुरत क्यों न हो ए जिंदगी,
खुशमिजाज दोस्तो के बग्यर अच्छी नहीं लगती।
-