Subhalakshmi Pattnaik   (शुभलक्ष्मी पट्टनायक)
278 Followers · 88 Following

read more
Joined 29 May 2019


read more
Joined 29 May 2019
18 JUL AT 21:27

छुप गया प्रेम सा चांद
बादलों के अधंकार में
अब सब को दिखा तो बस
गुस्सा, कलंक, मदांध
प्रेम तो अधुरा सा‌ रह गया
तुमसे गले मिलना‌ सपना हो गया
मुझे याद आते तो बस तुम
तुम्हे नज़र आती है मेरी कमियां
दिल आज चूर है तुम्हारे लिए
काश! तुम मुझे संभालते
और मैं पूरी तरह बिखर जाती।

-


13 JUL AT 10:07

एक आख़री ख्वाहिश थी
कोई मुझे खोने से‌ डरें ।

-


23 JUN AT 19:17

यहां सब अपना है
सब पराये हैं
मैंने‌ खुदको प्यार के लिए तरसते देखा है
सबको खुश करने‌ की नाकाम कोशिश देखी है
मैंने खुद को रोते देखा है
हर कदम‌ पर खुदको अकेला देखा है।

खुदके अश्कों में स्याही को सुखते देखा है
शब्दों को निःशब्द देखा है।

लोग कहते हैं वो मेरे साथ है
मैंने लोगों को अपनी बातों से पलटते देखा है
भगवान की मूर्ति को निस्तेज
अपने दिल को पत्थर की तरह देखा है
इस ग़ालिब ने ऐसा एक मनहूस संसार देखा है।

-


12 JUN AT 20:59

एक तड़प के‌ बाद
मन में छा जाता‌ है एकांत
एक‌ घनघोर‌‌ काला बादल
एक शून्यता
फिर मलिन है पाने की इच्छा
कम हो जाता है खोने‌ का डर
किसीके होने न होने‌‌ की चिंता
पर इंतज़ार और आशा
अब भी किसी कोने में दुबक कर‌ बैठा है
एक बूंद अश्क के‌ साथ साहस दिलाता है
फिर सब ठीक होगा
पर हालात सर्वथा विपरीत है
मन को कौन समझाए
"ऊधौ! मन माने की बात?"

-


5 JUN AT 0:05

चलो दिल की बातें करते हैं
मन में भरा फ़रियाद को ख़त्म करते हैं
रुबरु होते हैं ख़ुशी से
आज जिंदगी को थोड़ा जी लेते हैं।

-


5 JUN AT 0:02

दुःख का साथी है चाँद।

-


4 JUN AT 11:56

ख़ुशी तो‌ है क्षणिक
ग़म जीवन‌ का साथी है
अपने‌ पराया‌ का‌ होता है फैसला
जब‌ ख़ुशी जीवन‌ से जाती है।

-


2 JUN AT 0:00

तेरे इंतज़ार में
गुज़रा हर पल
आशा के अफसाने में।

-


31 MAY AT 23:54

बेजान दिल
नम आंखें
तुम्हारी याद
टूटी तारें
ख़ामोश शाम।

-


31 MAY AT 23:02

बहते अश्कों में
अतीत की परछाई में
शब्दों की गहराइयों में
दिल के एक‌‌ कोने में
हम तुम्हें अभी भी चाहते हैं।

-


Fetching Subhalakshmi Pattnaik Quotes