Subha Singh   (Saurabh Singh)
0 Followers · 1 Following

शायर
जो दिखता है👀 वो लिखता हूँ 🖋️
Joined 19 July 2025


शायर
जो दिखता है👀 वो लिखता हूँ 🖋️
Joined 19 July 2025
21 JUL AT 12:11

है दलीलें सब तेरे खिलाफ
पर दिल सोचता तेरे हक में

जिंदगी किस तरह बसर होगी
दिल नहीं लग रहा है मोहब्बत में

-


21 JUL AT 7:50

हर दम बोलता ही रहता हूँ
कितना चुप हूँ मैं अंदर से

-


20 JUL AT 19:29

जिंदगी में ग़म है या ग़म ही जिंदगी है
कैसे बताए तुम्हे की क्या जिंदगी है

मेरी नजर में मौत तक का रास्ता है
भला तुम्हारी नजर मे क्या जिंदगी है

-


20 JUL AT 17:46

कुछ भी नहीं तुम सा तुम्हारे सिवा
कोई सूरत नहीं तुम सा तुम्हारे सिवा

फूल टहनियों पर उदास बैठे है
कोई कली कहा तुम सा तुम्हारे सिवा

कोई और सूरत देखे भी क्यों भला
कोई सूरत कहा तुम सा तुम्हारे सिवा

एक दिल सीने में था बस और कुछ नहीं
अब सीने में कुछ भी नहीं तुम्हारे सिवा

-


20 JUL AT 10:40

वो तो खुशबू है हवा मे बिखर जाएगा
दिक्कत फूल को है वो किधर जाएगा

-


19 JUL AT 20:03

दिल तमन्ना से डर गया जाना
सारा नशा उतर गया जाना

-


Seems Subha Singh has not written any more Quotes.

Explore More Writers