Railway Employee
देह सरकार का
पैसा परिवार का-
Subash Mandal
(❤️।।SM।।🔥)
150 Followers · 1.1k Following
ज़िन्दगी एक गीत की तरह है।इसे झूमते हुए जिओ।
Joined 23 July 2019
6 SEP 2023 AT 14:48
मंजिल मिलने पर सुनाएंगे सफर की दास्तान
क्या-क्या छीन गया हमसे यहां तक
पहुंचते पहुंचते-
29 AUG 2023 AT 21:45
ज़िन्दगी में मलाल हर किसी को है
बाहर से सब सुलझे हुए ही दिखते है-
17 AUG 2023 AT 19:48
तुझे किस बात का मोह है दुनिया से
शमशान में तुम जल रहे होगे
और लोग बैठ के तुम्हारी त्रेरविं के
भोज की बात कर रहे होंगे-
5 AUG 2023 AT 23:30
क्षण क्षण मैं जिनके मोह के साथ रहा
मृत्यु के एक क्षण बाद मुझे भुला दिए
जिस जिस क्षण मै कृष्ण के साथ रहा
मृत्यु के बाद भी वह हर क्षण
मेरे कृष्ण को याद रहा-
8 JUN 2023 AT 22:11
जरूरत और लालच में जिस दिन फर्क करना सीख गए
उस दिन आप ज़िन्दगी की भेढ़ रेस से बाहर हो जाओगे-
15 MAY 2023 AT 22:05
ज़िन्दगी की तकलीफ़ बयां कैसे करू
दोष किस्मत को दूं या लिखने वाले को-