इंसान जब अत्यधिक
लालच करता है और अपनी
इच्छाओं को पूरा करने के लिए
गलत रास्ता अपनाता है तो उसे सभी
गलत कामों का फल जरूर मिलता है।
हमेशा झूठ बोलकर,
षड्यंत्र करके सफलता
हासिल करने से बचना चाहिए।
अपनी मेहनत और
ईमानदारी से काम करेंगे तो
जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।-
I love my... read more
गुरु का स्थान सबसे उंचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा,
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं-
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक जान है...
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है...
Happy Independence Day-
शब्दों की ताकत को
कम नहीं समझना चाहिए,
एक छोटा सा हां और एक छोटा सी ना,
पूरा जीवन बदलने की ताकत रखते हैं।-
सिर्फ एक काम करो और
एक ही Profession रखो,
उसमे अपना सर्वश्रेष्ठ दो फिर देखना
सफलता आपको जरूर मिलेगी।-
ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है
पर दोस्त ENQUIRY COUNTER है
जो हमेशा कहते हैं May I Help You
Happy Friendship day
-
दोस्त प्यार से भी बड़ा होता है
हर सुख और दुःख में साथ होता है
तभी तो कृष्ण राधा के लिए नहीं
सुदामा के लिए रोता है
Happy friendship day-
आँसू पोछकर हँसाया है मुझे
मेरी गलती पर भी
सीने से लगाया है मुझे
कैसे प्यार न हो ऐसे दोस्त से
जिसकी दोस्ती ने
जीना सिखाया है मुझे
हैप्पी फ्रेंडशिप डे-
A friend does not walk before you so you can follow,
he walks beside you so he can catch you before you fall.
Happy Friendship Day!-
Take a look of Friendship Math If
A is 1, B is 2, & C is 3 then
L+O+V+E IS 54,
F+R+I+E+N+D+S+H+I+P, IS 108.
INTERESTING NA , FRIENDSHIP IS TWICE STRONGER than LOVE.-