Memories talk when the world sleeps
-
Many... Like tarang, sonpari, richy rich , johnny test, the jungle book etc . Now it seems that the whole childhood was my favorite
-
When a story ends , everything stops. Neither hope nor any dreams remain , accepting the end of the story is like living that story.
-
ज़िंदगी में जरूरत से ज्यादा रोशनी हो तो, पीछे छुपा अंधेरा नजर नही आता।
-
लोगो की भीड़ में खुद को अकेला कर बैठे हैं,,
इतने भी ग़लत नहीं जीतना लोग समझ बैठे हैं।
-
The beauty of life is always depends on you how you treat yourself... Is this what you want for life? Is it worth your time or your love? Nobody has the power to make your life awful.. It is you who make your life happy and beautiful or sad and terrible...
-
खूबसूरत है रास्ते, हम भी संवर जाएंगे..
अब संभलते-संभलते संभल जाएंगे।
-
तुमसे मिलने पर.....
तुमसे मिलने पर जो महसूस हुआ,
एक पन्ने में कैसे उतारूं मैं?
एक एहसास है जो अनोखा है,
शब्दों में कैसे सवारूं मैं?
शायद धूप की गर्मी में छाव सा ठंडक है,
या आसमाँ का रंगो से खेलना कहूँ,
कड़ाके की ठंड में धूप की किरण भी हैं,
या बारिश की पहली बूंद सा कहूँ,
ये जो मुस्कान मेरे होंठों में है,
न जाने कैसे बयाँ करूं?
सारे सपने अब याद हैं रहते,
जिनमें भी तुमसे मुलाकात करूँ,
तुमसे मिलने पर कुछ हुआ है यूं,
की थोड़ी अब बदल गयी हूँ मैं,
एक एहसास है ये, जो अनोखा है ,
उसे शब्दों में कैसे सवारूं मैं!
-