Stupid love   (Stupid love)
543 Followers · 2.5k Following

क्यूं है अब भी जिंदा मुझमें एक खामोशी सी मोहब्बत उनकी ।
Joined 22 May 2020


क्यूं है अब भी जिंदा मुझमें एक खामोशी सी मोहब्बत उनकी ।
Joined 22 May 2020
15 JUL 2020 AT 18:43

मैं तुमको भूल जाऊं
ये दिल कहां से लाऊं।
ये दिल है दिल में क्या है
कैसे तुझे बताऊं।।

-


25 MAR 2021 AT 20:11

कलह फोर स्टडी
15-03-2021

-


3 MAR 2021 AT 23:22

फटे कलेजा गाओ गीत ,दुख सहने का यही रीत

-


3 MAR 2021 AT 23:11

कहीं भी कोई भी अपना नहीं इस जमाने में,
ना इस आशियाने के बाहर, ना आशियाने में

-


18 FEB 2021 AT 13:26

पतझड़ भी हो तो हरा मौसम कर दे,
तू हंस, तू मुस्कुरा और रोना कम कर दे।
मुश्किलें आए भी तो सबक सीखा उनको,
तू जिंदा है, तो जिंदगी के नाक में दम कर दे।।

-


16 FEB 2021 AT 19:25

तू नहीं, कोई और सही।

कोई और नहीं तो कोई और सही ।

बहुत लंबी है जमीन मिलेंगे लाखों हसीन,

इस जमाने में सनम तू अकेली तो नहीं ।।

-


16 FEB 2021 AT 19:06

हार गया जो हिम्मत साथी,
जीती बाजी हार गया ।
साहस करके कूद गया जो,
वह सागर के पार गया ।।

-


16 FEB 2021 AT 19:03

बार-बार उठ कर गिरता है
उठकर कदम बढ़ाता है।
मंजिल की छाती पर जो अरा,
वही वीर लहराता है।।

-


16 FEB 2021 AT 18:53

चला जाऊंगा छोड़कर,
जब इस आशियाने को।
वफाएं तब याद आएगी,
मेरी इस जमाने को।।

-


6 DEC 2020 AT 18:48

मैंने डर को डरते देखा है,
मैंने मौत को मरते देखा है।
दिल में उम्मीद रखना दोस्तों,
मैंने अंधो को भी पढ़ते देखा है।।

- एक बेरोजगार

-


Fetching Stupid love Quotes