मौत मांगते है तो ज़िंदगी खफा हो जाति है,
ज़हर लेते है तो वो भी दवा हो जाति है,
तुहि बता ऐ दोस्त क्या करू,
जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाति तो।— % &-
#follow for #followback._ #💯 %
_Funny शायरी_
#Danc... read more
परीक्षा मे आया मुश्किल सवाल सा हु मै।
हर किसी ने छोड़ा है मुझे, बिना समझे
.— % &-
दर्द जो कहना अभी बाकी है,
बहुत सहा पर और सहना अभी बाकी है,
जिये तो बहुत सबके लिए,
पर अपने लिए जीना अभी बाकी है!
अधूरे जो ख्वाब रह गए,
उन्हें पूरा करना अभी बाकी है!
टूट के बिखरने लगे थे हम,
पर फिर से उठने की चाहत अभी बाकी है!
कहने को तो जिंदा हैं हम,
पर जिंदगी जीना अभी बाकी है!!-
Pagal hai, har bat samajhti hai..
Dil me chhupi har raz samajhti hai...
Aahat mere kadmo ki,
Ye khud hi jan jati hai..-
आंखों से आँखे मिला गया कोई,
दिल की कलियाँ खिला गया कोई.
दिल की धड़कन यूँ बेताब न थी,
मुझको दीवाना बना गया कोई.
जो बात उसे कहनी ना थी,
हाले दिल अपना सुना गया कोई.
सूने मन के इस आंगन में
आस मिलन की जगा गया कोई,
रहता हूँ मैं कुछ खोया खोया सा,
जाने क्यूँ मुझको रुला गया कोई!-
•तुम दूर होकर भी
•इतने अच्छे लगते हो!
•ना जाने पास होते तो
•कितने अच्छे लगते !-
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे।-
तुम्हारे साथ जब हम हैं।
तुम्हारी आँख नम होती है तो निकलता मेरा जान है। तुम्हारे एक इशारे पर लगा दें दाँव जीवन का ।।
तुम्हारी मुस्कराहट के लिए
बिक जाएँ तो कम है।।
तो तुम्हे किस बात का गम है,
जब तुम्हारे साथ हम है।।-