यार बारिश बहुत तेज हो रही
एक तुम्हारी और सिगरेट की तलब
बहुत तेज लग रही ....
आ रहे हो क्या ...??
सिगरेट ले के
😜😜😜🚬🤟🫣-
इक इक कर के हो गए रुख़्सत
अब कोई अरमान नहीं
दिल में गहरा सन्नाटा है
अब कोई मेहमान नहीं...!!-
शहर के बहुत सारे शरीफो ने खुदकुशी कर ली ,
एक तवायफ ने जब आत्मकथा लिखने की सोची..-
बहुत कम लोगों को खास रखते हैं,
जिन्हें खास रखते हैं,
उन्हें ताउम्र साथ रखते हैं,,,-
तुम दोस्ती के मायने नहीं समझ पाओगे
दोस्ती ताउम्र निभायी जाती है
उसमें सिर्फ रूह देखी जाती है
तुम कभी दोस्त बन ही नहीं पाये
क्योंकि तुमने हर बार फायदा ढ़ूढ़ा बस
फायदा उठाओ और खिसको
यह थी तुम्हारी गन्दी सोच ..!!
-
यह जो बोलते रहते हो
कि हुस्न पर ज्यादा इतराया ना करो
तो मुड़ मुड़कर आंखें फ़ाड़़ फाड़ कर
देखते तो तुम ही हो ना ...
जिस्मों की तलाश में भेड़िया तुम बनो
लड़की की इज्जत तुम खराब करो
और फिर उसी को बोलो भी ...
वाह ..!!
जिस दिन बीच चौराहे पर आंख जुबान
काटी जायेगी ना ...तब समझ आयेगा-
जो लोग होश में रहते हैं
ज़रा सा चखाओ इनको नशा
फिर देखो कैसे दिल से बातें करते हैं
😂😂-
उस शाम तुमने मुड़कर मुझे देखा था ना जब
तुमको क्या लगा हम पट जायेंगे
अबे जाओ यार ...!!
इतना आसान नहीं बे..!!-
सब बकवास ...
यह फासले ...यह फैसले... यह उम्मीद..
एक दूसरे पर इल्ज़ाम
छोड़ो यार यह सब दुनियादारी
एक सिगरेट.. धुंआ... अंधेरा.. आंखें बंद
और सपनों की दुनिया शुरू....
😸🤓🚬😎😜🤟🌬️🔥-