इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी है।
-
सफलता से ज्यादा असफलता की कहानियां पढ़ो उनसे आपको सफल होने के विचार मिलेंगे।
-
जब हमारे दस्तखत ऑटोग्राफ में बदल जाए तो यह हमारे सफलता की निशानी है।
-
“हजार योद्धाओं पर विजय पाना आसान है। लेकिन जो अपने ऊपर विजय पाता है वही सच्चा विजयी है”
-
"सत्य के मार्ग पर चलते हुए
कोई दो ही गलती कर सकता है;
एक पूरा रास्ता तय न करना
और दूसरी इसकी शुरुआत ही न करना”-
धोखा💔 देती है अक्सर मासूम 👸चेहरे की चमक👄,
हर काँच 🍷के टुकड़े को हीरा💝 नहीं कहते ।-
कब से तलाश थी उसकी.....
वो मिली भी तो
भंडारे में..
उससे दाल मांगता या दिल......😔😭-
💞💞प्यारे प्यारे श्याम हमारे💞💞
💢🌹ना जीने का शौक है ना मरने की तलब रखता हूँ.....
Sanware.....💟❤️
🌷❣️दीवाना हूँ तेरा और दीवानगी गजब की रखता हूँ ....✍️
🌹श्याम धणी का सच्चा दरबार🌹-
मैं तारीफ करता था उसकी "बिंदी" की...
मेरे लफ्ज़ कम पड़ गए...
जब उसने "झुमके" पहन लिए...!!-
झुमकों से कह दो
गालों को चूमना छोड़ दें,
इश्क़ रुसवा हुआ
तो कतल हजार होंगे ।।-