वो सवेरा बन, गुरूर में रहा सारा दिन;
मैं शाम बन, रोजाना ढलती रही उसके लिए.. ❥)
-
फासलों से हौसला ये टूटता नहीं..🌸
Always....
nEvEr GiVe up_
वो सवेरा बन, गुरूर में रहा सारा दिन;
मैं शाम बन, रोजाना ढलती रही उसके लिए.. ❥)
-
परेशानियां हम किसी और से भी कह सकते थे;
मगर बात करने का दिल बस तुझसे हुआ था..🙃
-
सच कहूं,
【"इतना बुरा भी नहीं"】
अकेले हो जाना..!!
Read in Caption..🌼
-
मैं लिखने को तो कुछ भी लिख दूं...
पर, बात तो पढ़ने से बनती है..//
-
भूल सकते हो तो भूल जाओ,
इजाजत है तुम्हें...
.
ना भूल पाओ तो लौट आना,
एक और भूल की इजाजत है तुम्हें...
-
कर ले कोशिश भूलने की,
भूल सकता है तो...
लेकिन_
इतनी आसानी से तो
तू मुझे भुला भी नहीं सकता||
-
सुन रहे हो!!
शब्द शांत हो गए हैं; मेरे_
तुमने अब__
पढ़ना जो छोड़ दिया है...-