जिस दिन कोई खबर नहीं होगी...
उस दिन ये भी एक खबर होगी...।।-
Mail :- sspsavera14@gmail.com
मेरे अल्फाजों मैं न .खोजना मेरे किरदार का... read more
सबके हिस्से अगर आए सुख
तो दुखों का सामना कौन करें...
मिल जाए अगर सबको सूर्य का उजाला
तो चंदा की चांदनी का इंतजार कौन करें...
चाहने भर से अगर मिल जाए सब कुछ
तो ख्वाब मुकम्मल करने को मेहनत कौन करें...
कांटे अगर न हो बीच में
तो गुलाब की हिफाजत कौन करें...
और मिल जाए अगर सब कुछ जिंदगी में
तो अपने हुनर की पहचान कौन करें...।।
-
वो अपने हिसाब से बात करते है
बस वक़्त हो कभी तो याद करते है
झूठी फ़िक्र भी नहीं है उनको
और चालाकियों की हद तो देखिए,
कहते हैं हद से ज्यादा प्यार करते है।।-
कमाल की बात है ना
हम जिनका इंतजार करते हैं ...
उनको इस बात का अहसास तक नहीं होता...।।-
बहुत कम लोग होते हैं जिंदगी में...
जिनके आने की आहट भर से दिल बाग बाग हो जाता हैं-
क्या वो भी डरता होगा;
मुझे खो देने के ख्याल से,
एकदम मेरी तरह...
क्या होता होगा उसे भी मलाल,
मेरी तरह उस अधूरी मुलाकात का
न जाने कितने ही क्या? और काश!,
लिपटे रहते हैं मुझसे...
न जागने देते हैं , न सोने देते हैं सुकून से
कितनी दफा करती हूं सवाल खुद से; खुद ही,
क्या उसे भी आती होगी मेरी याद?
एकदम मेरी तरह...।।-
मेरी तस्वीरों से मोहब्बत हुई हैं तुम्हें
ऐसा ना हो सच में मिलो तो नफरत हो जाए
क्योंकि बेहिसाब झूठ बोलती हैं ये तस्वीरें
कहीं ऐसा ना हो हम तुम्हारे गुनहगार हो जाए-