एक हादसे में मारी गई..
बहुत प्यारी थी हसी मेरी 🙂-
हालातों ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान
वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे...-
किसी के मीठे बोल है,
किसी की नियत में झोल है;
साहब! ये दुनिया गोल है,
यहाँ सबके "Double roll" है...-
|| पराधीन सपनेहु सुख नाहीं ||
तात्पर्य :
जब तक आप दूसरे के आधीन है या दूसरे पर निर्भर कर रहे है तब तक आपको सपने में भी सुख की प्राप्ति नहीं हो सकती ।
संदर्भ :
संसार में अपना बोलने वाले लोग बहुत है , पर अपना कोई नहीं। इसलिए कभी किसी के भरोसे ना रहें ना ही उस पर विश्वास करे।।-
किस्मत और हालात दोनों जब साथ न दे तो उनकी भी सुननी पड़ती है जिनकी कोई औकात नहीं होती ..
-
कमाल है ना,
आंखे तलाब नहीं...
फिर भी भर आती है,
दिल कांच नहीं...
फिर भी टूट जाता है,
इंसान मौसम नहीं...
फिर भी बदल जाता है-
सलीका जिनको सिखाया था हमनें चलने का,
वो लोग आज हमें दाएं - बाएं करने लगे...-
जो होकर भी ना हो
उसका होना कैसा,
अगर रिश्ता बस नाम का हो
तो फिर रोना कैसा...-