एक फौजी के रुतबे से बड़ा
कोई रुतबा नहीं होता,
बर्दी की शान से बड़ी
और कोई शान नहीं होती;
अपने देश से बड़ा
और कोई धर्म नहीं होता।-
ʟᴜᴄᴋɴᴏᴡ 🔄 ᴘᴏʀᴛ ʙʟᴀɪʀ
𝙰 𝚏𝚒𝚐𝚑𝚝𝚎𝚛 ...
𝙰 𝚠𝚊𝚛𝚛𝚒𝚘𝚛 ...
𝙽𝚎𝚟𝚎𝚛 𝙽𝚎... read more
कुछ उम्मीदें खत्म होने के कगार पे हैं ,
लेकिन कुछ हौसले अभी भी बरकरार हैं!!-
हर सफर की कोई मंजिल हो जरूरी तो नहीं,
कुछ रास्ते पहले मोड पे ही खत्म हो जाते हैं।-
𝐌𝐨𝐯𝐞 𝐨𝐧
ʟɪғᴇ ɪs ᴀʟʟ ᴀʙᴏᴜᴛ
ᴍᴏᴠᴇ ᴏɴ
ᴛʜᴇʀᴇ ɪs ɴᴏ ᴘʟᴀᴄᴇ ᴏғ ᴀɴʏ
ᴄᴏᴍᴇʙᴀᴄᴋ
sᴏ ᴊᴜsᴛ ᴅᴏ
ᴡʜᴀᴛ ʏᴏᴜ ᴡᴀɴᴛ ᴛᴏ ᴅᴏ
ᴡɪᴛʜᴏᴜᴛ ᴀɴʏ ʀᴇɢʀᴇᴛ.
-
तेरे जाने के बाद हम मुस्कुराते रहे
बहुत सोचा की ना सोचें तेरे बारे में,
फिर भी तेरे ख्याल आते रहे।
वो रात बीत गयी दिन दूसरा आ गया,
पता न लगा कब तू दिल ओ दिमाग पे छा गया।
मैं जानता थादिल यहाँ लगाना नहीं है,
पर इस दिल को रोकने के लिये हमारे पास कोई बहाना नहीं है।
तेरी दोस्ती भी मंजूर है हमें,
तेरा प्यार पाना नहीं है।
कहीं दिल न लगा बैठे इस दिल को समझाते रहे,
तेरे जाने के बाद हम मुस्कुराते रहे।
फिर भी जाने क्यों,
तेरे जाने के बाद हम मुस्कुराते रहे।
दिन भर आँखों के सामने तेरा चेहरा रहता है,
सासों में घुल के इन रगों में बहता है।
पास हमारे आ के अब हमसे दूर रहता है,
तुम नज़र चुराते रहे हम फिर भी मिलाते रहे।
तुम चैन की नींद सो गये,
हम खुद को जगाते रहे।
तेरे जाने के बाद चोट लगी पर हम छुपाते रहे,
अपने आँशु छुपाने के लिए हम नज़र झुका के रहे उस दिन।
उस दिन तेरे जाने के बाद हम मुस्कुराते रहे। ।-
ᴡᴇ ғɪɢʜᴛ ᴡɪᴛʜ ɴᴀᴛᴜʀᴇ
ᴡᴇ ғɪɢʜᴛ ᴡɪᴛʜ ᴇɴᴇᴍʏ
ᴡᴇ ғɪɢʜᴛ ᴡɪᴛʜ ᴇᴠᴇʀʏ sɪᴛᴜᴀᴛɪᴏɴ
ʙᴜᴛ ᴡᴇ ғɪɢʜᴛ ғᴏʀ ᴄᴏᴜɴᴛʀʏ.-