लङूगीं,तुमसे भी और तुम्हारे लिए भी❤
-
इक शख्स से कमाल की मोहब्बत है मुझे,
मेरा आस्तित्व समाहित है उसमे💛🌻
यूं तो मुस्कुराने के लिए तुम्हारी सोच ही काफी है
हम हँस भी देंगे,जरा तुम गले लग जाओ❤-
किसी कि याद सी आयेगी एक दिन
तुम्हारी जिंदगी का दरवाजा खटकाया जायेगा
और वो होगा कोई जिसे तुम बरसो पहले भूल चुके होगे!-
रिश्ते बस दिखावे के है,
यूं तो खुद को खूबसूरत दिखाते है
अपना खोखलापन भूलकर।-
Beautiful poems aren't for person you love
They are about your love for that person 💗-
जानती हूँ,तू तेरे ख्वाबो की सुबह तलाशता है
पहले जरा रात तो गुजर जाने दे!!!-