ना जाने क्यों है ये,
किसी कि लिये कितना भी करदो..
आख़िर में पूछा जाता है…
तुने किया ही क्या है मेरे लिए,?-
सृष्टि रमौल
(सृshti)
24 Followers · 3 Following
Joined 25 September 2019
24 OCT 2022 AT 22:55
17 JAN 2022 AT 20:34
तू भी क्या कमाल है ख़ुदा,
तूने मेरे लिए अपने हाथों से ख़ुदा बनाया है,
और तो रखते हैं मंदिर में,
वो मेरे पास ख़ुद चल के आया है।-
28 MAY 2021 AT 12:44
ना जाने इंसानियत कहाँ ख़ो गयी है,
आज फिर एक लड़की की ज़िंदगी तबाह हो गयी है।-
28 DEC 2020 AT 1:17
कुछ अलग क़िस्म की मोहब्बत निभा रहे हैं वो,
रुला कर हमें मुँह फेरे जा रहे हैं वो।-