सरफिरी मुसाफिर   (K⃠ŏ̈ꪑꀎȗ̈.....✰ꨄ︎)
302 Followers · 33 Following

read more
Joined 13 June 2019


read more
Joined 13 June 2019

बेरंग मेरी इस दुनिया में
आया एक दिवाकर....
करने मुझे बेड़ियों से आज़ाद
लाया उस सूरज को पिघलाकर।

जिसने मुझे जीना सिखाया
मुझे अपना बनाया
तोड़कर मेरी बेड़ियां
मुझे उन्मुक्त गगन में उड़ाया।।


-



मेरे दर्द का मरहम मुझे मिल गया है
पर ये सब उसके लिए नया सा हैं
मेरे गमों से कहीं हो न जाए वो परेशान
इसीलिए उससे छुपाती हूं अपनी पहचान
जब जिंदगी कर देती है जीना हराम
उसकी बांहों में छुपकर कर लेती हूं आराम।।

उसकी बांहों में सारे गम भूल जाती हूं
ये दुनियां क्या है जनाब.....
मैं तो जन्नत की सैर कर आती हूं।।

-



सूरज के उगने से लेकर ढ़लने तक इंतज़ार किया है उसका
मेरे सपनों में अक्स है जिसका
मीरा सा हाल हो गया है मेरा
और सब कहते हैं ये कैसा प्यार हैं तेरा?
कि मत पूछो मेरे प्यार की ये लग्न
सुबह हो या शाम
मेरा दिल और दिमाग बस रहता है उसी में मग्न।।

-



अब है सिर्फ तेरे साथ रहना
तू न मिला तब भी बस तेरा ही होकर है रहना|

-



सब कुछ है खुशनुमा
तू मुझे पहले क्यो नही मिला,
बस इतना सा है तेरा गुनाह||

-



हर रोज बलात्कार के इतने खबर सुनती हूँ
कि मै अब अपनों के बीच ही डरती हूँ||

-



बड़ा भाई जिसको कोई पा नही सकता ,इतना वो खास है
छोटा भाई एक आजाद परिन्दा है,जिसका लक्ष्य बस आकाश है
मेरे दोनो भाई मेरे दिल के बहुत पास है||

बडा़ है माँ का दूसरा रुप
तो छोटा है पापा की परछाई
इन दोनो में मेरी सारी खुशियाँ है समाई||

बडा़ पूजा-पाठ मे करता है यकीन
तो छोटा ब्राण्डेड कपड़ों का है शौकीन
इनकी वजह से मेरी जिन्दगी है गमहीन||

मै न हूँ पापा की परी
न ही हूँ मै माँ की प्यारी
मै तो हूँ बस अपने दोनो भाईयो की दुलारी||

-



वक्त तेरी क्यूँ है इतनी तेज रफ्तार
मेरे कुछ दोस्त आ गए इस पार
तो कुछ दोस्त खो गए उस पार
बता वक्त क्या करूँ मै ऐसा?
कि फिर मिल जाए वो बिछड़े यार
या मान लूँ मै कि, जीत गया अहंकार
और दोस्ती की हो गई है हार||

-



मेरे अल्फाज़ कुछ इस तरह अपना दर्द बताएगे
कि आपके पास मुझे जाहिर करने को
लफ्ज ही कम पड़ जाएगे||💔

-



When I am watchin' K drama & my friend is calling me continuously...

ME:-

-


Fetching सरफिरी मुसाफिर Quotes