18 APR 2019 AT 21:41

दिल अभी तक जवान है प्यारे ।
किस मुसीबत में जान है प्यारे ।
कब किया मैंने इश्क़ का दावा ,
तेरा अपना गुमान है प्यारे ।
मैं तुझे बेवफ़ा नहीं कहता ,
दुश्मनों का बयान है प्यारे ।
तेरे कूचे में है सुक़ूँ वरना ,
हर ज़मीं आसमान है प्यारे ।
अर्ज़-ए-मतलब समझ के हो ना खफ़ा ,
ये तो इक दास्तान है प्यारे ।

- Šrk Vïshwã Rãñjãñ❤️✍️