मेरी मौत के बाद कुछ ऐसे नज़ारे हो रहे होंगे ,,
कुछ जबरदस्त तो कुछ जबरदस्ती रो रहे होंगे ..!!
-
कुछ इस तरह से हारे हैं ज़िंदगी से हम कि अब मर जाना चाहते हैं ,,
थक चुके हैं तुम्हें मनाते मनाते अब दूर जाना चाहते हैं ,,
मेरी मोहब्बत अब तुमसे इस मुकाम पर आ पहुंची है ,,
या तो मुझसे वफ़ा करो या फ़िर मेरे मरने की दुआ करो ..!!
-
ना जाने कब मौत का पैगाम आ जाए
इस ज़िंदगी की आख़िरी शाम आ जाए
मैं तो ढूंढता हूं ऐसा वक़्त जब
मेरी ज़िंदगी किसी के काम आ जाए ..!!
-
हद तो ये है कि मौत भी देखती है दूर से हमें ,,
शायद उसको इंतज़ार मेरी खुदकुशी का है ..!!
-
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे ,,
ऐसा कर ऐ ख़ुदा तू मेरी हस्ती मिटा दे ,,
ऐसे घुट घुट कर जीने से तो मौत बेहतर है ,,
मैं कभी ना जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे ..!!
-
May the occasion of Diwali fill your life
with prosperity and happiness..
May this festive occasion bless you and your family with the best of everything ..!!
Happy Diwali-
प्यार का मतलब ही धोखा होता है ,,
मगर प्यार नहीं तो कुछ नहीं होता है ,,
जिसका भी दिल साफ होता है ,,
वो अक्सर दुनिया में अकेला ही होता है ..!!
-
एहसास नहीं मुझे खुद अपनी हालत का ,,
औरों से सुना है कि परेशान हूं मैं ..!!
-
मेरे सिर का ताज हो बहना तुम ,,
यूं ही हमेशा खुश रहना तुम ,,
गर जिंदगी में आए कोई भी गम ,,
तो सबसे पहले मुझसे कहना तुम ..!!
-
Friendship is the only cement
that will ever hold
the world together ..!!
-