In English we say
''Ambivert''
In Poetry we say
''They find their peace in quiet hours,
Yet dance in crowds, like blooming flowers.''
-
Pucha yeh sawal maine khuda se
Ki andar mann ye kaisa shor hai...
Unhone hasta hue kaha ...
Khwaishein teri kuch or thi
Magar tera rasta kuch or hai...
Khud ko sambhalna tha tujhe
Pr sabko sambhalne pr tera jor hai...
Asmaan ko chulu yeh hasrate hai teri
Pr band kamre tak hi tera jor hai....
Sapne dekhti hai ki duniya jeet jaau...
Jeewan ke safar mai badhti chali jaau....
Ekk ayega din jab tu phank kholegi...
Teri khamoshi se teri kamyabi bolegi....-
कुछ शिकायते है तुमसे प्रिए
कुछ गिले शिख्वे है तुमसे
कुछ बाते बतानी है तुमको प्रिए
कुछ बाते पूछनी है तुमसे प्रिए
ये तुम्हारी आदये हमारे लिए थी या सबसे एसी है प्रिए
ये तुम्हारी फ़िक्र हमारे लिए थी या सबके लिए एसी है
हम कुछ थे तुम्हारे या सब तुम्हारे है प्रिए
कुछ बताना है तुमको
कुछ पूछना है प्रिए
तुमसे कुछ शिकायते है प्रिए-
कुछ अधुरे से ख्वाब हैं जो सोने नहीं देते।
कुछ पुराने से घाव हैं जो खुल कर रोने भी नहीं देते।।
-
मुद्दा ये था कि कोई मुद्दा नहीं था
बस थोड़ी खुदगर्ज़ी थी,
ना जाने उसपे बवाल क्यों था?-
न जाने इन खिड़कियों से क्या रिश्ता है,
हमेशा सफर मे इनका ही साथ अच्छा लगता है।
ये मुझे बाहरी दुनिया से जोड़े भी रखती है,
और लाज़मी दूरी भी बनाए रखती है।-
अए दिल बता तुझको क्यूँ इतना यकीन है,
कि वो मेरा ना होके भी मुझमें ग़मगीन है।
देखा था उसको हमने अपनी मंजिल के सफर मे,
जहाँ हम जैसे आशिक और भी बहुत संगीन है।-
अपनी जेबों को रख खाली वो हमारी जेब भरते है,
अपने सपनो को छोड वो हमारे सपने पूरे करते है।
प्यार करते है बहुत पर दिल मे छुपाए रखते है,
हमको कुछ होजाए तो दुनिया सिर पर उठाए रखते है।
खुद से जादा कामयाब बने यही दुआ करते है,
और हस्ता हमेशा तू रहे बस यही कामना करते है।
तू दूर कही जाए तो मन मे रोया करते है,
किसी कोने मे चुप जाके आँसू पूछा करते है।
भूखा पेट खुद को रख हमारा पेट भरते है,
एक पिता ही है जो बिना कहे सब कुछ करते है।
हम क्या समझे उनके प्यार को जिन्हीने प्यार से हमे बनाया है,
एक माँ के बाद भगवान का दुसरा रूप हमने पिता मे पाया है।-