Srishti Yadav   (Ṩℝΐshtΐ)
55 Followers · 34 Following

read more
Joined 20 January 2021


read more
Joined 20 January 2021
27 MAY 2023 AT 7:36

इसे दफ्न कहा करे
जल रहा था बदन
मलहम कहा करे

-


5 JAN 2023 AT 17:10

मोहब्बत हो गई है
तू खुश और मोहब्बत मुझसे रुखसत हो गई है
वो खुदा के खास बन गए है
और तू मुझसे रुखसत हो गई है

-


5 JAN 2023 AT 17:07

मोहब्बत हो गई है
तू खुश और मोहब्बत मुझसे रुखसत हो गई है
वो खुदा के खास बन गए है
और तू मुझसे रुखसत हो गई है

-


9 JUL 2022 AT 10:22

इस तरह बस चुके है
के अब दूर होना मुनासिब नहीं

-


9 JUL 2022 AT 10:13

वापिस आ जा
नही रहा जाता अब तेरे बिना

-


21 NOV 2021 AT 14:53

काले दे लिबास दी शौकीन कुड़ी
दूर - दूर जावे मेरे काले रंग तो

-


21 NOV 2021 AT 10:01

हमको तुम पर एतबार है
हमको सिर्फ तुमसे प्यार है
कह रही है दिल की बेखुदी
बस तुम्हारा इंतज़ार है

-


20 NOV 2021 AT 22:16

वो किसी और से मिलकर आ रहे है
वो किसी और से मिलकर आ रहे है
हमसे गैर होते जा रहे हैं

-


20 NOV 2021 AT 10:38

अपनो से जुदा क्यों रहते हो
दिल से क्यू कुछ नही कहते हो
अपनो से ही क्यों रूठे रहते हो
खुद से ही खफा क्यों रहते हो

-


19 NOV 2021 AT 10:07

मेरी चाहत तुम
मेरी जिंदगी तुम
तुम से ही शुरू
तुम पे ही खत्म

-


Fetching Srishti Yadav Quotes