आज जब खुद को रोता हुआ पाया,
काफी देर सोचना पड़ा मुझे,
की खुदा से आखिर क्या मांगू?
तुझे, या तुझ से आज़ादी।-
Insta handle: tangled_metanoia
I don't know when the 9 to 5s,
Turned into 9 to midnights.
I don't know when the people,
Who used to stay with me all day,
Suddenly turned to strangers.
Vicious isn't it?
How we run after money
Sacrificing everything else
And end up mentally broken.
And then with no one to run to,
that same money steals
away our emotional balance?
-
कर्म की जद्दोजहद के बीच
सिमट के रह गई है ज़िन्दगी।
पीछे मुड़कर देखा जब मैंने,
तो कई बातें याद आई, मगर
वो सुकून जिसके वायदे किए थे सबने
वो आज में कहीं दिखाई ही नहीं पड़ा।
बस इतना मुझे पता चल गया,
की मेरा बचपन कहीं अब,
छूठ गया है।-
कोशिश बोहोत रहती है,
खुश रहने की।
मगर ना जाने,
कमी कहां रह जाती है।-
ना जाने क्या हो गया।
आज जब पुरानी तस्वीरें देखी,
तो पता चला कि उस समय
तेरे साथ जो मेरी आंखों में नूर था,
वो आज तेरे होते हुए भी,
गायब सा है।-
तूने ही तो कहा था
"जिस महफ़िल ने ठुकराया हमको,
क्यों इस महफ़िल को याद करे...
आगे लम्हे बुला रहे हैं,
आओ उनके साथ चले।"
अपनी ही बात पर
अमल ना कर पाया तू,
अब हम किस सहारे जिएं?-
What would it be like,
to go back again to day one?
I want to change so many things.
You'll have to help me out though.
Teach me to do things differently.
Do them your way.
Probably then you would open up,
And so would I,
And if we do get our day one again,
I wouldn't slide behind you
But click this picture kissing you...-
ढलती जा रही है ज़िंदगी,
खुशी मिलते ही छिन जाती है,
ग़म के साये पीछा ही नहीं छोड़ते
और हम हैं जो ग़म को हसी में छुपाते हुए,
चलते चले जा रहे हैं।-
सब सिखा दिया ए ज़िंदगी,
हर मर्तबा गिर कर उठ गए हम।
हर बार दिल तोड़ देते हैं अपने,
अब अपना कहने को रहा कौन?-
Where does one go,
In moments of despair?
I ask for I am confused.
Why do we leave
The love and warmth,
Of our beautiful homes
In search of what they call
a better lifestyle?
So where does one go,
When you can't find a
Happy home?-