कभी कभी ऐसा लगता है
मानो ज़िन्दगी कुछ कहना चाह रही हो
क्या रखा है इन बातों में
तू कुछ कर दिखा इस दुनिया में
तेरी एक अलग ही पहचान हो
सादगी का तू मिसाल हो
तू बढ़ता जा पीछे न हट
तेरी एक अलग ही उड़ान होगा
आँखों में तेरी चमक
तेरे सारे सपने साकार हो
एक दिन फिर दुनिया बोले
तेरे जैसी बेटी हज़ार हो
-
I write what I feel..
And that's amazing💕😍
Follow only i... read more
Loving mother
Caring father
Nuisance of a sister
Annoying brother
An endless relationship
Not a lot share here-
मेहनत के बाद उस मुकाम तक जाके
मज़ा ही आजाता है
पिता के पैसे पे ऐश
किसको लुभाता है-
तू न कभी साथ छोड़ना
साया रहे तेरा मुझपर
तू न कभी मुँह मोड़ना
तू हिम्मत है ताकत है मेरा
तू न कभी दिल तोडना
शब्दों में बयां न हो
तू है मेरा,मेरा ही बन के रहना
-
कितने दिनों से बाहर नहीं गई हूँ
दिन क्या महीने हो गए
कही साल न होजाए इसलिए डर रही हूँ
मैं ढूंढती रहती ख़ुशी हर जगह
दुःख न मिले इसलिए डर रही हूँ
बंद बंद साँस नहीं आती है
साँसों के लिए तरस रही हूँ मैं
घर की याद तोह बहुत आती है
पर मजबूर हूँ मैं
सबसे मिलना है तोह सही
हालात ही ऐसी कुछ तूफानी सी हो चुकी है
Tsunami की तरह तबाही छोड़ गयी है-
हर सुबह एक नई शुरुआत है
रात तक इतने पन्ने छप जाते हैं
कहानी का रुख मोड़ जाते हैं
बीते लम्हे हमें फिर भी याद आते हैं-
Things were going pretty good
Until the existence of disaster
The disaster called pandemic
The disease named Corona
What a virus-
आसमान में छाय है बादल हज़ार
यह हरियाली की क्या बात
झरनो की झंकार
चिड़ियों की पुकार
प्रकृति माता है मेहरबान-
उन नौजवानों को
जो अपने माँ बाप की इज़्ज़त न करे
बुढ़ापे में उनका सहारा न बने
बेहतर है भूल ही जाना
ऐसे महानुभावों को-