#सुकून
सुकून का शहर में शोर बहुत है,
सुकून के लिए तेरी गोद बहुत है।
अगर तबीयत भी सही है,
और कोई त्योहार भी नहीं है,
फिर भी साथ बैठने की आशा में –
मैं, तुम, चाय, बालकनी,
और ढलती पश्चिम की ओर बहुत है।
यूँ तो शहर में शोर बहुत है।
कुछ कहना है, पर थोड़ी दूरी है,
फिर जवाबों में भी थोड़ी देरी है।
पास बैठूँगी तो पुकारूँगी तुम्हें,
और तुम भी – सुन लो, बहुत है।
यूँ तो शहर में शोर बहुत है,
शुक्र है, सुकून के लिए तेरी गोद बहुत है।-
प्रभु कितने ही श्रृंगार से सुसज्जित हों
भक्त को केवल अपने भगवान दिखते हैं।-
Needles dragging evenings,
Bells waking up sun,
For this co-dead world
Anything organic ain't fun.-
#that One
Misty breeze of heaven moves
the golden ball hanging
from the pink sky,
But
the fish would choose waters
and the one
who didn't wonder why else
the fish would die.-
A letter from beginnings to endings
Said the beginnings to the endings,
"I am the womb you dwell in
You are so me with a different spelling"
"Yet when meeting hearts, under the stars
You are never welcomed to put off the sparks
And you are blamed when I leave,
Though I return as "you"
disguised in me.
In the end the endings said,
"It's when you get scary
with a relief I am read
Thanks for The End"-
मुसाफ़िर
गुजरते हुए न जाने कितनो को ही,
नज़र अंदाज़ किया है
वोह मुसाफिर था और बशिंदों को,
इसी बात ने नाराज़ किया है।
जिसने दोपहर लांघ कर
सूरज के सो जाने का इंतज़ार किया है
जब बैठा वोह खुद की सुनने
तोह लोगों ने अंधेरे में बाज़ार किया है।
अब इल्ज़ाम है गुजर जाने का
अब इल्ज़ाम है गुजर जाने का
कुछ ऐसे बेगुनाह को कूसुरवार किया है
एक मुसाफ़िर को बस्ती ने
सारी कौम का रिश्तेदार किया है।
- सृष्टि कपिल
-
...पर वोह भी खुद को मुसाफिर बताते रहे
जिनसे ना रुक जाने का फैसला हुआ
ना आगे बढ़ने का हौसला ही हुआ।-