-
srishti Gupta
(srishti)
839 Followers · 24 Following
Joined 14 July 2018
26 SEP 2020 AT 8:15
I am inactive, doesn't mean I ain't alive.
It's just,I am healing myself instead of others.-
24 SEP 2020 AT 22:44
वो जनाब बखूबी निभाते हैं
चंद औ तारों से मोहब्बत अपनी,
मैंने उस मजदूर को सूरज
की आशिक़ी में पिघलते देखा है।-
12 AUG 2020 AT 10:41
क्या दिक्कत उस इंसा को,जिसका यार कन्हैया हो।
अचुत्य वही,राधा प्रीत,गीता का ज्ञान है।
मैं खुशकिस्मत जो मेरी बातों में,
सांवरिया तेरा ही ध्यान है।-
11 AUG 2020 AT 20:01
कुछ लोग चले जाते हैं हमे हंसकर जीना सीखाकर,
वो अक्सर मंज़िल ऐ मौत को अपना मक़सद कहते थे।-
10 AUG 2020 AT 23:00
पहले बदतमीज़ थी मैं,
आजकल सब बेशर्म कहते हैं।
पहले सबको समझाने के लिए,
बहुत कुछ कह जाया करती थी।
अब खुद को समझने के खातिर,
अक्सर गुमशुदा खामोशी से जीती हूँ।-
1 AUG 2020 AT 20:03
कहते हैं जब तक दुख न हो,
शायर की कलम रोती नहीं,
लेकिन मैंने अक्सर देखा है,
टूटी रूह को खामोश जीते।-