sriram sahu   (Sriram)
43 Followers · 52 Following

love to write #feel_free_to_write
Joined 7 January 2018


love to write #feel_free_to_write
Joined 7 January 2018
19 DEC 2024 AT 21:39

सुना है तुम्हे फिर किसी की नजर लग गई,
सुना है बुलाते ही आ जाता है कोई पास तुम्हारे,
सुना है छुप छुप के किसी से बात कर रही हो फिर से,
सुना है तुम्हारा जान कोई और बन रहा है फिर से,
कब समझोगी ये सब मुझे सुन सुन के कैसे लग रहा है।

छोड़ो अब रहने भी दो जान कर तुम समझोगी नहीं,
और बता मैं पाऊंगा नहीं।

-


26 AUG 2022 AT 9:28

कई बार उसको अपना बनाना चाहा मैने,
उसकी ना को भी हाँ मे बदलना चाहा मैंने।
हाँ नाकामयाब हुआ हूँ मैं हर बार इस बात का कोई गम नहीं।
एक तरफ़ा प्यार किया है मेरा पर किसी से कम नहीं।

-


26 AUG 2022 AT 9:23

एक एहसास लिखना था,
तुम्हारा साथ से ज्यादा का लिखू।
सुन अब जिंदगी लिखना है,
तेरे नाम से ज्यादा का लिखू।

-


26 AUG 2022 AT 9:20

मुझसे मत पूछो क्या हैं प्रेम,
नाम तुम्हारा ले बैठूंगा।
मुझसे मत पूछो सुख की परिभाषा,
ज़िक्र तुम्हारा कर बैठूंगा..!!
मुझसे मत पूछो क्या हैं आशा,
स्वप्न तुम्हारा रच बैठूंगा।
मुझसे मत पूछो विरह वेदना,
जीवन अपनी तज बैठूंगा।

-


26 AUG 2022 AT 9:12

सच्चाई से नजर मिलाना सब के बस की बात नहीं,
औरों की गम मे खुद को जलाना सब के बस की बात नहीं।
दौलत वाले तो बना लेते है मकान,
सब से ऊँची इमारत पर।
लेकिन दूसरों के दिल मे जगह बनाना सब के बस की बात नहीं।

-


26 AUG 2022 AT 9:09

राह के पथर चकनाचूर होने चाहिए,
वार एक ही हो मगर भरपूर होना चाहिए।
सिर्फ इतना ही नही की वो हार मान लें,
वो हमारे सामने मजबूर होना चाहिए।

-


18 MAY 2022 AT 12:16

गम अगर पाया है नसीब में तो उसे अपनाना होगा,
दिल में उमड़ते आग को छुपाना होगा।
है अगर पिलाना अमृत की घुट दुनिया को,
तो उससे पहले खुद में बसे जहर को निगलना होगा।

-


26 APR 2022 AT 6:58

चेहरे सबके याद है,
बस वक्त का इंतजार है।

-


15 APR 2022 AT 7:10

कोई कुछ भी बोले शांत रहना तुम,
धूप कितनी भी कड़क क्यों ना हो,
समुन्दर को कभी सुखा नहीं सकते।
गलती चाहे किसिकी भी हो,
माफ कर देने से कोई छोटा नही हो जाते।

-


10 APR 2022 AT 0:01

अरे ओ, तुम जिद्द की बात करते हो,
हम तो बचपन से ही ज़िद्दी है,
जो मुकद्दर में नहीं लिखा होता,
उसे भी अपना बनाने पर मजबूर कर देते हैं।

-


Fetching sriram sahu Quotes