उम्र गिनती है
अनुभव ठहराव.....©️
निशा शर्मा-
Facebook _ Srijan Ns
Youtube _ Srijan ... read more
विचारों से स्वतंत्र रहिए....©️
ईर्ष्या से मुक्त रहिए...
स्वभाव से शीतल रहिए...
हर पल आजादी का जश्न रहेगा....🇮🇳🇮🇳©️
निशा शर्मा ©️
-
नैना मांगे दर्शन प्रिये©️
कर्ण मांगे वाणी प्रिये
प्राण मांगे स्पर्श प्रिये
श्वास मांगे आप को प्रिये
प्रतीक्षा मांगे अब मिलन प्रिये ..©️
निशा शर्मा ©️-
विस्तृत नभ..
उफान पर अविरल धारा
एक साधिका की शुद्धता को और क्या
चाहिए.....©️©️ निशा शर्मा-
मृत्यु शाश्वत सत्य है©️
परमधाम प्रभु का घर है
और जीवन वहां तक पहुंचने का माध्यम
और तय हमें करना है घर तक पहुंचना है
या माध्यम में ही रहना है.....©️
निशा शर्मा-
फरवरी में ग्रीष्मकालीन वातावरण©️
मार्च में ओलावृष्टि ....
मौसम बदल रहा है
और साथ में सामान्य जनजीवन.....
अभी भी अगर मानव न रुका तो
पतन निश्चित है....
निशा शर्मा ©️-
संसार संसार की ही सबसे बड़ी समस्या है...
और©️
प्रेम प्रेम की सबसे बड़ी कमजोरी है...
निशा शर्मा
-
प्रेम रूपी
परमात्मा शाश्वत है
समर्पण रूपी
मन ही मोक्ष है ...©️
निशा शर्मा ©️
-
मन का व्यवहार सरल हो तो जातक जीवन उच्च
मन का व्यवहार दुखद हो तो जातक जीवन व्यथित©️
...... उच्च
.....व्यथित
... जातक
.... जीवन
चुनाव क्या हो???
आखिर क्या?©️
निशा शर्मा
-
मौन सभी प्रश्नों का उत्तर है..
स्वयं में भी
और संसार में भी....©️
निशा शर्मा-