तुम जरा सा कम खुबसूरत होती,,,
तो भी बहुत खुबसूरत होती ....
-
Sri Aswani
22 Followers · 20 Following
7 feb....Shayri Shauk h...
Joined 13 March 2018
21 SEP 2021 AT 11:10
उस किस्से में जंग का होना लाज़िम है
जिस किस्से में राजकुमारी होती है !!-
19 SEP 2021 AT 10:58
बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ
-
4 SEP 2021 AT 11:01
जैसी मैंने चाही थी वैसी इन मे खनखन नई
जितने प्यारे हाथ है तेरे उतने प्यारे कंगन नई-
21 JAN 2021 AT 9:49
रेत के दरिया का किनारा भी कभी आएगा
वक़्त का क्या है कभी हमारा भी आएगा-
1 JAN 2021 AT 12:30
मिट्टी में मिला दे कि जुदा हो नही सकता
इससे ज्यादा मैं तेरा हो नही सकता-
23 NOV 2020 AT 23:38
दर्द सीने में छुपाये रखा
हमने माहौल बनाये रखा
मौत आयी थी कई दिन पहले
उसको बातो में लगाय रखा-
28 SEP 2020 AT 10:17
एक तुम्हारा साथ मांगने सजदों में झुक गए
फिर क्या फर्क पड़ा मंदिर में झुक गये या मस्जिद में झुक गये-