Did only I left, or did you too,
For us, I was fighting too,
Fighting from me,
Fighting with you,
But after all we both knew,
All it was, was destiny's cue,
A Cue for me, a cue for you,
To bid farewell - adieu,
Even knowing all
that we've been through,
You say it was worse,
Worser for you!
Maybe you don't remember,
But I do
In this Story - "I loved you too."-
Wrinkles on hands,
allegedly speaks my fate.
Are there wrinkles in the space?
interdimensional blackness,
maybe cuts through different realms of existence
to create
Bleak wrinkles,
Undesirable grooves that
Damps your heart,
Define Desires, and
Hampers your akin to
Apavarga.
Om Buddham!-
तेरे होंठो का वॉलपेपर लगा लेता हूँ
वजह कोई धड़कने की बना लेता हूँ
तेरा बोसा शीरीं-सा रोज़ मिले या न मिले
तेरे इमोजीस से काम चला लेता हूँ
वक़्त बर्बाद किया करता था कैफे बैठे
अब तुझे वीडियो वाला कॉल लगा लेता हूँ
हर बुधवार तू तस्वीर लगा शर्माती है
हर बुधवार मैं इंस्टा भी चला लेता हूँ
बार दो तेरी तस्वीर-ए-बर्की छूकर
तेरे माथे पे मैं दिल अपना बना लेता हूँ
गोया तेरा नंबर मुझे हुआ है नसीब
व्हाट्सएप पर तेरी नींदें चुरा लेता हूँ
तेरा ये फेस मेरी हर बुक पे है जानम
कलम से जाने और क्या-क्या बना लेता हूँ
उम्र रासीदगी से मुबर्राह हुआ है 'साहिर'
रोज़ चक्कर तेरी गली के लगा लेता हूँ-
रात भर नल के टूटीं से रिसते,
हर बूंद की आवाज सुनता हूँ।
खून यथार्थ पानी समान बहता है।-
I have a stone aimed for the stars,
Confessions of a midnight trajectory.
Like the fallen soldiers of the wars,
I have so much I need to tell you.
Bird singing out in the summer, rejoice!
Could you tell me, if she was happy?
She might've been thirsty, didn't had a choice,
In the rain they don't sing much.
Do you?
I was cold when I found you,
I sought the comfort of the woolen blanket,
Like in between the tufts of corduroy
Emptiness crept in my wishful casket.
Even you can feel it, can you?
I let go of my drape of inhibitions
Picked up a stone from the lakeside
Remember the lake of our honeymoon mansion?
I aimed it to the sky,
I have a confession to make,
It is still very cold.-
इस भीड़ में कहीं मेरा अपना कोई खोया,
इस भीड़ से न अब मुझे कोई वास्ता रखना।-
किस्से कुछ इस तरह बहर में आये थे
तुझसे मिलने हम तेरे शहर में आये थे
सुना, धूप की बला से तुम जान छुड़ाती हो
तुम्हे छेड़ने के वास्ते दोपहर में आये थे
मेरे संग बातें करते थे और गाना गाते थे
तेरे कुछ मेहमान मेरे घर में आये थे
उन्हें समझाओ मुझे जो पागल समझते हैं
तेरे कुछ कबूतर मेरे सफर में आये थे
सुबह नींद न खुली, इल्ज़ाम तुम पर है
सपने में 'साहिर' सेहरी सहर में आये थे-
उधार लिया एक हर्फ़ तुम्हारे गुरुर से
अच्छी तो लगती हो तुम मगर दूर से
भूलने को बहुत कुछ था पास तुम्हारे
भूलने लगे तुम मुझे बड़े दस्तूर से
हाल जानने मेरा पतझड़ में आई हो
मिलना बसंत में तुम इस मसरूर से
किसी दिन होठों में दबाकर पी जाऊंगा
ये बात हौले से कहना तुम अंगूर से
मिलकर एक उम्र गुज़ार दी 'साहिर'
तुम मत मिलना हुस्ने-मग़रूर से-