Sr Yadùvàñshì   (📝 सौरभ ...)
17 Followers · 15 Following

We the best
Instagram--@_mr_sr_sourabh
Joined 22 April 2020


We the best
Instagram--@_mr_sr_sourabh
Joined 22 April 2020
16 DEC 2022 AT 14:09

देखा तुम्हे तो पसंद का पता चला है
चाहा तुम्हें तो भगवान से माँगने का पता चला,
इश्क भी कुछ होता है क्या ?
तुमसे हुआ तो इश्क का भी पता चला,

-


1 DEC 2022 AT 19:48

किसी की याद आये और
उसको कॉल भी ना कर पाए ,
कुछ ऐसे हालातो से, इस वक्त
गुजर रहे हैं, हम...!

-


11 NOV 2022 AT 12:33

सुनो ना.....

निकल ले वक्त तेरे बेवक्त काम के जमाने से
तुझको पता है ना जल जायेगे तेरे सारे दोस्त मेरे आजाने से
क्या ही रखा है तेरे रूठने मनाने और पुराने अफसाने में..
आ जया कर मुझसे मिलने फिरसे बस किसी बहने से.....

-


31 AUG 2022 AT 15:15

मुसाफिर हूं मैं एक,
बस यूं ही इन वादियों को तकते हुए चला जा रहा हूं!
वो श्वेत रंग की चादर ओढे पहाड़ी
बस यूं ही अपनी और खिंच सा लेते हैं,
और दिल में बस एक ही ख्याल आता है

जैसा की यह वक्त कह रहा है मुझसे
तू छोड दे उल्झानो की डोर और
जा जीले तु वो पल
जो खिचे तुझे अपनी ओर,

मैं बस इतना जनता हूं,
ये वक्त मुझे फिर से उस मोड पे खड़ा कर गया है
और आज वक्त ने खुदो ये चंद पल मुझे उधार मैं दिए हैं

-


14 AUG 2022 AT 22:54

दिल भी कुछ इस तरह से टूटा
मुझे तो मेरी ही यादो ने लुटा,

सुभा की किरणों मैं धुंढा बो नूर
पर उन किरणों को भी बिखरते देखा,

शायद बक्त था अब बदलते का
इन यादों के किश्शो को अलविदा कहने का
ख्वाब जो देखे वो पुरा हुये नही
सपने थे टुटे पर ये आस नहीं ,

रातों मैं जो देखा तारा वो भी टूटा
ना माँग पाया ख्वाहिश उसे,अखिर वो भी तो था टूटा,
"कहानी का किस्सा तो खत्म हुआ,
एक नया ख्वाब फिर बनाएंगे औरो से छुप कर!!.....

-


9 FEB 2022 AT 0:52

दिल रोज पुछता है, तेरे बारे मैं...

कुछ तो जादू सा हैं तुम मे,
वरना हम ऐसी कभी खीचे चले ना आते,
ये आंखें बंद भी होती है,
अक्सर तुम्हारे ही ख्यालो मे खोई होती है!

ये ठंडी हवाये ही तो एक सहारा है,
जिसके चलने से तुम्हारी.
मौजुदगी का पता चलता है...
की तुम भी साथ हो
इतनी सी बात ही दिल
को सुकून दे देती है

-


3 FEB 2022 AT 22:53

सच कहूं....
तेरे जाने के बाद कुछ नहीं बदला
ये लोग,दुनिया,मौसम सब वैसे ही हैं,
बस हम वो नहीं रहे जो हुआ करते थे!!🖤🖤

-


27 DEC 2021 AT 18:07

जब भी किताबो की ओर इश्क होने लगता है !
तबी ये मोबाइल बीच मे प्रपोज कर देता है !!😂😂

-


2 DEC 2021 AT 22:12

तमाम रिश्तो के हक अदा करा नहीं जाता!💮🌺
सही गलत और गलत सही इसका फ़ेसला करा नहीं जाता!!l🌺
कोई भी रिश्ता बहाल रखा नहीं जाता!!
हम से ही अपना सावल रखा नहीं जाता!!🌺
इसी लिए तो ख्याल रखा नहीं गया हैं✨✨

-


28 SEP 2021 AT 0:22

कुछ दूर है आज, कुछ पास है आज...
कुछ मेरे राज़ हैं,कुछ किस्से हैं आज...

कुछ छुट गया हाथो से, ना किस्मत से आस है आज...
ना वो दिन रहे,और ना ही वो शौक हैं.. आज !

-


Fetching Sr Yadùvàñshì Quotes