भले ही देर हो जाए
मगर फुरसत से आना,
सबर के कच्चे है जनाब
वक्त लेकर आना ,
भरी धोपहरी में तुम
थोड़ा छाव लेकर आना,
कि खामियां तो बहुत गिनाएंगे
तुम थोड़ी खुबिया गिनाना।-
Medico ⚕️
शिकवों की शिकायत तभी करो जब इन्हायत हो
वरना पानी भी प्यासे को प्यासा रख देता है।-
अब किसी से शिकवे नहीं
ना ही किसी से शिकायत,
जब पास कुछ है ही नही
तो देते है खुद को हिदायत ।-
करने दे मुझे ख्वाबों में तलाश तुझे
हकीकत में तो बस देखा है तुझे ।-
टूटा हुआ सीसा और खामोश चेहरा कुछ दास्तान बयान करता है
एक सीसा में कैद चेहरे का दर्द अजान करता है ,
दुनिया देखती कुछ है और दिखाता कुछ और है वो पल बयान करता है
पल पल किस तरह तोड़ते है एक शख्स को वो दर्द बखान करता है ,
कुछ इस तरह एक सीसा चेहरे को खामोशी बयान करता है।-
करते रहो गैरो जैसा सुलूक हमसे
🙏
पता तो आपको भी है और हमको भी कि हम आपके कोई नही ।-
लाख कोसिस की पर जला ना सके
हां वो घर हमारा ही था जिसे हम बसा ना सके।-
चाहने के बावजूद भी तुमसे चाहत कम न हुई
पता नहीं आजतक ये बात हमारे दिल को हजम क्यों न हुई।-
उम्मीद तो कल भी नहीं थी
आज की तो बात करे क्या ,
लोग छोड़ ही जाते है
तकलीफ कम हो या ज्यादा करे क्या ,
इस तरह जीना सिखाया है जिंदगी ने अब
विश्वास किसी पर करे क्या ।-