Starting is when you ready to start alone
-
Arousing to a new way of living..!!
ये साल भी गुज़र गया..
जो शुरुवात में हीं बड़ा सदमा दे गया,
की उसका आखिरी पन्ना भी उस सदमे का हिस्सा बन गया..
ज़िन्दगी में कभी किसी से कोई उम्मीद नहीं रखी,
क्यूकी तमन्नाओं वाली उम्र में ही उनसे तज़ुर्बे मील गए..
भटकते हुए ही सही, सई रास्ते तक पहुंच गए..
हर किसी से अकेले चलना सीख गए,
फ़िर क्यों किसी को रास्ता पूछे ?
अब ना किसी से कोई शिकायत हैं,
क्योंकि तन्हाइयों से हमें मोहब्बत हों गई हैं..
ज़िन्दगी ने भी ऎसा ख़ेल खॆला हैं,
शायद खिलाड़ी देखकर ओ उम्र ही भूल गई..
एक ही साल में पूरी जिन्दगी सिखाकर चली गई..
-
जैसे दिन में भी अंधेरा छा जाए,
वैसे ही मन के हालात हैं..
समझ ही ना आये यह कैसी विपत्ती है..
पर मन में चलीं एक हलचल हैं..
दूर जाना चाहें जीन चीज़ों से,
उन्हिसे लगाव लगाएं बैठे हैं..
जिस मंज़िल की तरफ़ जाना हैं उड़कर,
उसी के बीच दूरी बनाएं बैठें हैं..
-
जिन्दगी में आकर,
चले गये जिन्दगी का मकसत सिखाकर..
वह तो अपने ही थे,
पर गए तो पराये बनकर..
समझ ही ना आया वह ख़ुदा का इशारा,
जो आया था उनका काल बनकर..
-
ना किसी को खोने का डर हैं
ना किसी को पाने की चाहत..
ना किसी अपने से लगाव हैं
ना किसी काल की फ़िक्र..
हम तो बस वह फरिंदे है जनाब
जो उडते तो आसमान में है..
पर चाहत जमीं की ही रखते हैं..-
Every soul is originally holy and calm like nature. It's connection with nature increased qualities of purity and serenity.Which helps to identify ourselves that, who we are..?
-
Life is a journey. No one can tell where the path will go in this journey. Sometimes you just don't know how to deal with someone. It is not possible to say where and how sorrow will come in this happy journey. We have to go ahead looking for a new way till the end. We don't know how life ends in finding this way.
-
जैसे जीवन शांत समुद्र की तरह है, वैसे ही जीवन में आने वाली विपत्तियां अशांत समुद्र की लहरों की तरह हैं। जिस प्रकार एक लहर सारे सागर को अस्त-व्यस्त कर देती है, उसी प्रकार एक ही संकट जीवन को पूरी तरह से तबाह कर देता है..
-
आत्मा के शरीर में प्रवेश करने से लेकर शरीर छोड़ने तक की अवधि जीवन है। जन्म और मृत्यु तो सिर्फ एक चक्र है। इससे मुक्ती पाना ही जीवन का वास्तविक रहस्य है।
-