प्रेम की जरूरत है
न की जरूरत का प्रेम !-
अल्फाज़ो का मुवक्किल
"चाय & अलफ़ाज़"❤️
"Gkp_(U.P.)
Instaa ID 👇
यहाँ चन्द लोगो से ही राब्ता है हमारा
सारे जहां की दोस्ती , जहां को मुबारक !-
हमने तजुर्बेदारो को दिल जलाते देखा है,
तुम अभी नए हो ,तुम्हे मुस्कुराते देखा है !
-
ज़िन्दगी कट रही है मसला यही है
ख्वाहिशे बट रही है मसला यही है
तमाम उम्र जो तेरे मोहब्बत में गुज़ार दी
अब कामयाबी के लिए उम्र घट रही है मसला यही है!
-
न जाने खुस रहना का रास्ता क्या है ?
जो भी मिलता है गमज़र्द ही मिलता है
-
चिलकती धूप में थोड़ी सी छाव मिल जाये
मतलब यही है ,कि एक गाँव मिल जाये !
-