बहुत व्यस्त हो न तुम
कहीं ये याद करने वाला याद ना बन जाए-
Sparsh Kumar Tiwari
11 Followers · 2 Following
Joined 29 January 2018
21 NOV 2021 AT 15:49
वक़्त ने हर वक़्त ये एहसास करवाया
सभी के लिए वक़्त हो ऐसा ज़रूरी तो नहीं-
16 NOV 2021 AT 14:00
सारे ज़माने में बंट गया उसका वक़्त
हमारे हिस्से में तो बस इंतज़ार आया
-
11 NOV 2021 AT 19:32
दूर होकर भी दूर तुम नहीं हो
पास हो फिर भी पास क्यों नहीं हो
-
4 NOV 2021 AT 16:31
जो हो सके तो चले आओ आज मेरी तरफ़
💚❤
मिले भी देर हो गई और जी भी उदास है..!
-
9 OCT 2021 AT 18:59
काश मेरे दिल के पास भी ज़ुबान होती
हम भी बयां करते अपने जज़्बात
तुम भी समझने को होते बेकरार
समझ जाते बिना कहे हमारी बात-
8 AUG 2021 AT 1:58
जो काम आपके आज पूरे ना हुए
वो कल अवश्य पूरे होंगे
हर सुबह अपने साथ उम्मीद कि
एक नई किरण लेकर आती है
-
4 AUG 2021 AT 0:04
कई रातों से जाग रहे हैं
दिल में चाहत लिए किसी के दिदार कि
बेशक तुम्हें एहसास नहीं
पर देखलो हद हमारे इंतज़ार कि-