मोहब्बत की ही तो तलाश है सबको
तुम चेहरे देखते हो और हम पाक किरदार लिए बैठे हैं।-
Doctor
Poet
instagram ssparkle_soul read more
लक्ष्मी का ही तो रूप हो तुम
यूं ही नहीं दिवाली पे हर चौखट तुम्हारे निशान बनते हैं।-
चांद की मिसाल देने वालो
खूबसूरती को देखना हो तो पहाड़ों की लड़की देखना।-
मैं उस हर पल को मुस्कुरा के जीती हूं
जिस पल में तुम मेरे साथ होते हो।-
तुम उगते सूरज की उस धूप की तरह हो
जो सर्दी में बेमिसाल सुकुन देती है।-
इस बाजार ए हुसन में मोहब्बत बहुत नाप तोल कर मिलती है साहिब
खुद को थोड़ा चमका कर थोड़ा सज संवर कर निकला करें।-
तुम जिस्म की नुमाईश लिए
किस ज़माने की और बढ़ रही हो
खूबसूरती और मासूमियत का दौर
बहुत पीछे छोड़ दिया तुमने।-
Satisfaction or contentment.
We all want peace,love and happiness in our lives
And we do everything to be happy like we go shopping,we go to some place, get dressup and many more things but still we don't feel happy for longer time
Because
We are searching peace n happiness at wrong place
God is the only source of eternal peace and happiness
Our souls need happiness, peace not our bodies
When we souls connect with the ocean of love, peace and happiness then only we will be happy truly.
And we will be contented inside.-
जिंदगी की दौड़ इतनी लंबी ना हो जाए
कि
मंजिल पे पहुंच कर तुम घर का रास्ता ही भूल जाओ।-