Spardha Singh   (स्पर्धा)
1.6k Followers · 1.3k Following

Experience raise your thoughts
Engineering raise your writing skills

An engineer 🙏
Joined 1 March 2018


Experience raise your thoughts
Engineering raise your writing skills

An engineer 🙏
Joined 1 March 2018
6 JAN AT 19:57

वो मेरी आंखों की खूबसूरती को शब्दों से सजाता था
मैं उसकी आंखों में डूब कर उसे मौन निहारती थी

-


2 JAN AT 17:39

साल की शुरुआत हुई है goooo
Happy new year की मां की chewwwww,,,,

-


28 DEC 2024 AT 23:36

ऐसा बहुत कुछ था जो कहना था
उनमें से एक बहुत ज़रूरी कुछ यूं था
मैंने ज़रूरत से ज्यादा करने की कोशिश हर बार की थी
तुमने समझने की कोशिश बस पहली बार की थी
मैं तो आखरी सांसों तक साथ निभाना चाहती थी
पर तुमने उसके पहले ही मेरी जगह किसी और को दे दी थी !!


-


18 JUL 2023 AT 22:10

अंधेरा पसंद आने लगा है अब
उसमें कोई चेहरा नहीं पढ़ पाता
आंखों में छुपा दर्द नहीं देख पाता
होंठों में फंसे शब्द नहीं पढ़ पाता
उसमें कोई सवाल नहीं होते ,कोई हल्ला नहीं होता
शांति होती है ,सोच विचार होते हैं
काला अंधेरा होता है, जो पसंद आने लगा है अब

-


3 JUL 2023 AT 2:25

लाखों की भीड़ में ढूंढा था उसे
आज वो लाखों जैसा हो गया है
हर वक्त जिसके साथ बिताना चाहा था
आज वो वक्त मुझे अकेला छोड़ गया है

-


12 NOV 2022 AT 19:44

रास्ते बदलते हैं , मंजिलें बदलती हैं
मोड़ नए आते हैं, तो कहानियां बदलती हैं
जिंदगी को समझने वाली समझ बदलती है,
शोर में छुपी खामोशी ,शोर को बदलती है
पग पग में बदलाव खुद को बदलते हैं ,
इन बदलावों में बदलाव लाते लाते ,
जिंदगी खुद को बदलती है ,,,

-


11 JUL 2022 AT 13:54

ऐसा नहीं कि अब मन दुखी नहीं होता
पर अब मन खुलकर हंसता भी नहीं है


- स्पर्धा

-


19 NOV 2021 AT 14:40

अपनी खामियां तब जानी मैंने
जब कुछ रिश्ते नहीं निभा पाई

-


23 OCT 2021 AT 23:25

किसी बेहतर शख्स की तलाश नहीं है
बस जो साथ चल कर राहों को बेहतरीन बना दे
उस बेहतर वक्त की तलाश है

-


17 OCT 2021 AT 0:52

तुम्हारा यूं दूर से नजर भर के देखना
तुम्हारे सामने आने पर मेरी नजरों का झुक जाना
मुझे इन दूरियों के बीच फंसी मोहब्बत से मोहब्बत हो गई है

-


Fetching Spardha Singh Quotes