वो मेरी आंखों की खूबसूरती को शब्दों से सजाता था
मैं उसकी आंखों में डूब कर उसे मौन निहारती थी-
Engineering raise your writing skills
An engineer 🙏
ऐसा बहुत कुछ था जो कहना था
उनमें से एक बहुत ज़रूरी कुछ यूं था
मैंने ज़रूरत से ज्यादा करने की कोशिश हर बार की थी
तुमने समझने की कोशिश बस पहली बार की थी
मैं तो आखरी सांसों तक साथ निभाना चाहती थी
पर तुमने उसके पहले ही मेरी जगह किसी और को दे दी थी !!
-
अंधेरा पसंद आने लगा है अब
उसमें कोई चेहरा नहीं पढ़ पाता
आंखों में छुपा दर्द नहीं देख पाता
होंठों में फंसे शब्द नहीं पढ़ पाता
उसमें कोई सवाल नहीं होते ,कोई हल्ला नहीं होता
शांति होती है ,सोच विचार होते हैं
काला अंधेरा होता है, जो पसंद आने लगा है अब-
लाखों की भीड़ में ढूंढा था उसे
आज वो लाखों जैसा हो गया है
हर वक्त जिसके साथ बिताना चाहा था
आज वो वक्त मुझे अकेला छोड़ गया है-
रास्ते बदलते हैं , मंजिलें बदलती हैं
मोड़ नए आते हैं, तो कहानियां बदलती हैं
जिंदगी को समझने वाली समझ बदलती है,
शोर में छुपी खामोशी ,शोर को बदलती है
पग पग में बदलाव खुद को बदलते हैं ,
इन बदलावों में बदलाव लाते लाते ,
जिंदगी खुद को बदलती है ,,,-
ऐसा नहीं कि अब मन दुखी नहीं होता
पर अब मन खुलकर हंसता भी नहीं है
- स्पर्धा-
किसी बेहतर शख्स की तलाश नहीं है
बस जो साथ चल कर राहों को बेहतरीन बना दे
उस बेहतर वक्त की तलाश है
-
तुम्हारा यूं दूर से नजर भर के देखना
तुम्हारे सामने आने पर मेरी नजरों का झुक जाना
मुझे इन दूरियों के बीच फंसी मोहब्बत से मोहब्बत हो गई है-