Space_Walker _1108   (Sakshi Sinha)
11 Followers · 5 Following

Joined 7 July 2018


Joined 7 July 2018
8 JUN 2019 AT 21:45

चुप हूँ तो चुप ही रहने दो,
जो बोल पड़ा तो काफ़ी चेहरे बेनकाब हो जाएंगे।

-


2 JUN 2019 AT 22:11

चलो, आज फिर
कुछ अल्फाज़ो को अपनी डायरी के पन्नों में क़ैद करते हैं। कुछ लिखते हैं किस्से दुनिया के, कुछ अपना दर्द सुनाते हैं।

-


2 JUN 2019 AT 14:09

I cry, I laugh,
I smile, I shrugg.
When with My friends,
I live like a thug...

( Full peice in Caption)

-


30 MAY 2019 AT 18:28

बिन सफ़र, बिन मंजिल का
एक रास्ता होना चाहता हूँ ।

कहीं दूर किसी जंगल का
एक दरिया होना चाहता हूँ ।

बिना रिश्तों, रिवाजों की
एक जिंदगी होना चाहता हूँ ।

ऊपर आसमान में उड़ता
एक पंक्षी होना चाहता हूँ ।

किसी मनचले समंदर का
एक किनारा होना चाहता हूँ ।

भुलाकर दुनिया के झूठे दिखावे,
खुद अपने नशे में डूबना चाहता हूँ।

मैं आज मैं होना चाहता हूँ।

-


26 MAY 2019 AT 22:07

दर्द तो लाजिमी था।
उस कागज़ ने अल्फाज़ो के साथ
आँसूओं का बोझ भी उठाया हैं।

-


24 MAY 2019 AT 21:32

And I bet you didn't even know, that she cries herself to sleep. Every damm night thinking of you. Replaying everything you said. Everything u ever did and wondering where she went wrong...

-


24 MAY 2019 AT 0:14

I want to say," I Love You",
But keep it to " Goodnight".

Because Love means " Fallings",
And She is afraid of " Heights"....

-


21 MAY 2019 AT 23:12

मैं विधाता होकर भी विधि का
विधान कहाँ टाल पाता हूँ,

चाह मेरी *राधा*,
चाहे मुझको *मीरा*
ओर मैं *रुक्मणी* का हो जाता हूँ।।

-


21 MAY 2019 AT 21:26

हर बार इलज़ाम मुझपर लगाना ठीक नहीं...
... वफ़ा खुद से नहीं होती ओर ख़फा मुझ पर होती हो।

-


21 MAY 2019 AT 12:32

When they didn't understand your silence, how do you expect them to understand your tears...

-


Fetching Space_Walker _1108 Quotes