दोस्तों एक बार की बात है मैं बहुत छोटा था तो मैंने पापा से पिज़्ज़ा खाने की बहुत यिद की उसके बाद पापा ने मुझे वुड लैंड का पिज्जा खिलाया यकीन मानिए उसके बाद आज तक मैंने ना ही पिज़्ज़ा खाने की ज़िध की और ना ही बर्गर।🤣🤣🤣🤣🤣
-
इतिहास गवाह है जब भी किसी लड़के और लड़की की शादी तय हुई है तो उन्हें जब फोन करो तब स्पीकिंग टू समवन एल्स😉😉😉😆😆😆😎
-
मैं सोच रहा हूं कि मैं पंडित बन जाऊं कोई मरेगा तो पैसा कोई पैदा होगा तो पैसा किसी के मुंडन होगा तो पैसा किसी का बर्थडे होगा तो पैसा किसी की सगाई होगी तो पैसा किसी की शादी होगी तो वह पैसा किसी की एनिवर्सरी होगी तो पैसा किसी का श्राद्ध होगा तो पैसा किसी का कुछ भी होगा पैसा ही पैसा।🤣🤣🤣😎😅
-
आधा गिलास शराब में आधा गिलास पानी मिलाने पर वह पैग बन जाता है मैंने आधा गिलास पानी में आधा गिलास पानी मिलाया और पानी का ही पैग भी डाला फालतू में ही खर्चा करना।🤣🤣🤣😆😎😉
-
दोस्तों अगर किसी से प्यार करोगे तो कभी खुश नहीं रह पाओगे। इसलिए किसी से प्यार ना करें बल्कि कईयों से प्यार करें🤣🤣😆😎
-
मुझे किसी ने बताया कि जब भी कोई सिटी मारता है आस पास कोई लड़की होती है आज कुक्कर ने 4 बार सीटी मारी लेकिन कोई भी लड़की आसपास नहीं थी मुझे जिसने यह गलत जानकारी दि है बेड़ा गर्क हो जाए उस जूठे का🤣😉😆😂😎
-
आज सुबह-सुबह घर में कांच का गिलास टूट गया लेकिन फिर भी घर में शांति ही रही बाहर गया तो पता चला कि गिलास मम्मी से टूटा है और गलती गिलास की ही है 🤣🤣😉😆😎
-
लड़कियां छोटे छोटे कपड़े पहन के बड़ी अकड़ दिखाती हैं हम भी अपने बचपन में बिल्कुल नंगे घूमा करते थे लेकिन मजाल हो जाए कभी थोड़ी भी अकड़ दिखाई हो।😉😆😂🤣😎
-