बहुत थे, फिर कुछ ही रह गए
अब जो रह गए, वही बहुत है-
अगर मोहब्बत उनसे ना मिले जिन्हे
आप चाहते हो
तो मोहब्बत उनको जरूर देना
जो आपको चाहते हो-
वह बिना कहे मेरे दिल ,
की हर बात जान लेती है ।
मैं कितना भी छुपाऊं ,
मेरी आवाज से मेरा हाल जान लेती है ।-
गुजर जाते हैं यह खूबसूरत लमहे
यू मुसाफिरों की तरह
यादें वही खड़ी रह जाती है
रूके रास्तों की तरह-
She wants a free sky,
Where she can fly.
She don't ask
For the wings ,
Just break her rings.
Happy Women's Day-
People always left,
How and why they did ?
Is only what stays........-
हाल क्या पूछते हो यारों ,
मैं तो मजे में हूं ।।
मोहब्बत हुई थी कभी ,
आज तक नशे में हूं ।।-
मेरी तन्हाई को मोहतरमा
आपने अपना बना लिया
जब से मिले हैं आपसे
जिंदगी के गमों को भूल मुस्कुराना आ गया-
कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना,
यूँ बात बढ़ा कर क्या करना,
जब आपने मोहब्बत की ही नहीं हमसे,
तो आपके लिए आंसू बहा कर क्या करना ।।-
ज़िंदगी में जैसे कोई मुमताज़ है !!
खामोशियों में एक धीमी सी आवाज है
दिल में जैसे कोई गहरा राज है !!
मिलते नहीं सबको अच्छे दोस्त यहां ,
आप जो मिले हो ,
हमें अपनी दोस्ती पर नाज है !!-