Sourav Kumar   (Sourav Kumar)
4 Followers · 4 Following

read more
Joined 12 April 2020


read more
Joined 12 April 2020
27 APR 2022 AT 23:39

तेरे साथ चलने से अंधेरे रास्ते भी उजागर हो गए ।
रास्ते जो ऊबड़ - खाबड़ थे वो बराबर हो गए ।।

-


26 APR 2022 AT 23:34

चलता जा रहा हूं , चलता जा रहा हूं ।
मैं थक गया हूं ।
मंज़िल अभी भी काफ़ी.... दूर है ।
पर रुक कर आराम नहीं कर सकता , कोई कहीं आगे ना निकल जाए ,
यही सोच के कारण हम चलने को मजबूर है।।

-


25 APR 2022 AT 15:34

पता नहीं .....
हैं दोस्त या होगया है , मुझे उससे प्यार ,,

उससे बातें करने के लिए , मेरा मन हमेशा रहता है बेकरार।।

-


24 APR 2022 AT 23:50

इज्ज़त तो भरपूर दूंगा पर उससे ज़्यादा प्यार ।
हमारी जोड़ी हमेशा बनी रहे ,
इसी की दुआ करता हूं बार बार ।
और वो मेरे लिए , मैं उसके लिए
हमेशा रहूं बेकरार ।।
समय के साथ बढ़ता जाए हमारा प्यार ।।।

-


23 APR 2022 AT 10:19

Aaj kya Gazab dhaa rhe hai ..

पूरी भीड में अकेली छा रही है ।
देखना तो चाहता हूं उसे .....
पर नज़र ही नहीं उठ पा रही है ।
पता नहीं क्यों मुझे आज शर्म आ रही है ।।
पता नहीं कितनों का चैन चुरा रही है । ।।
आज वो भी मुझे देख कर नज़रे नहीं उठा रही है ,
पता नहीं उसे किस बात कि शर्म आ रही है।।।।

आज वो पूरी भीड में अकेली छा रही है .....

-


23 APR 2022 AT 0:41

दुआ करता हूं कि ,
अबकी बार जो आएगा ,,
वो आपकी कागज़ ना जलने देगा , ना जलाएगा ।।
वो अपनी जीवन रूपी कागज़ पर ,
आपकी कहानी लिख जाएगा ।।

-


22 APR 2022 AT 7:42

कल कि बातें क्या करूं ,
आज में जीना है मुझे ।
बूरा कल तो बीत गया ,
आज को बेहतर बनाना है मुझे ।।

-


21 APR 2022 AT 2:26

तुम मुझसे बहुत दूर हो ,

But i know , tum मजबूर हो ।।

-


21 APR 2022 AT 2:22

Tu mere pass nhi ...

पर इस बात का मुझे आज तक एहसास नहीं ।।

-


20 APR 2022 AT 15:12

Nila Aasma भी बरसात मे काला हो जाता है। बिजलियां चमकती है , बादल भी सबको खूब डराता है ।।
सब डर जरूर जाते है , पर आसमा किसी को नहीं डराता है ,
वो तो बस बंजर ज़मीन को फिर से हरा भरा करना चाहता है ।।।
जैसे बारिश के बाद बंजर जमीन हरा भरा हो जाता है ,
ठीक उसी प्रकार प्यार कि आसमा से काले बादल छटने के बाद फिर से प्यार उजागर हो जाता है ।। 😊
एक बार तुम उसे hi भेज करके तो देखो , उसका reply कैसे नहीं आता है ।। 😅😅

-


Fetching Sourav Kumar Quotes