*सच्चा साथी*
शामिल होने खुशियों में आपकी आते है बहुत,
पर जो,दुख के समय मे काम आए,
है वही आपका, सच्चा साथी ।
जिसके होने से लगे आपको अच्छा,
जो सोचता हो आपके बारे में भला सदा,
है वही आपका, सच्चा साथी ।
आपकी एक छोटी सी गलती के ख़िलाफ़ हो जाते है सारे लोग,
पर जो,
गलती में भी साथ रह कर,करे उत्साहवर्ध आपका,
है वही आपका, सच्चा साथी ।
है वही आपका,अच्छा साथी ।
-सौरभ तामेश्वरी
- सौरभ तामेश्वरी
2 JUL 2018 AT 22:48