हम इतने सही रहे जिंदगी भर,
कि क्या सही था, वही समझ ना पाएँ।
जीते रहे जमाने में, वो भी
जमाने से पीछे रह कर।
हम इतने सही रहे, अपने आप को लेकर,
कितने अकेले हो गए, समझ ना सके।
हम इतने सही रहे जिंदगी भर... 🖋
-
One to ask for without any selfish need,
To care for without asking anything
Calling you, irritating you,
Make your problems worse
Pick you up from your house,
Without asking you or your parents
Call a cousin, friend or sibling,
If you have one legendary.
No words
-
You have lunch with old friends.
You joke. You laugh.
You talk about old days.
You ask them about their worries and their cares and their families.
You ask them why you still dress up.
You laugh still more.
You make plans to see each other again.
You know you will see each other again.-
इंसानो का दौर था, जयन्तियो का दौर था,
कुछ पढ़ें - लिखे थे, कुछ होके भी, थे नहीं,
कर्मो का दौर था, कर्म करने जो आये थे,
महान संतो का दौर था जो गंगा बचाने आये थे
कारणों के बाद भी, उन कर्मों के बाद भी,
सच सामने होते हुए भी, सब समझते हुए भी,
इंसान बाज नही आये, कोई फायदे ना हुए,
मान तो था नही, सम्मान कहा हो,
संतुष्ट नही, संतोष का सुख नहीं,
कहने को शोक करने वाले लोग नहीं,
तलाश है और भी, वक़्त की बात और भी,
वादों की बात और भी, इंसानो की बात और भी,
कुछ पढ़ें - लिखे थे, कुछ होके भी, थे नहीं,
इंसानो का दौर था, जयन्तियो का दौर था।-
Koi tha hi ni jo samjhta
Phir b galti kar baithe
Keechad me hum
Kamal dhundne baithe
Keechad hi tha jab qismat me
Kaha milta hame kamal
-
जब जिंदगी में बद्दुआ लेकर
चल रहे हों, तो..
कितना भी कमा लो..
खुश नहीं रह पाओगे-
ऐ जिंदगी..!
खुश रहने के हजार कारण,
दुखी रहने के दो,
हमनें अपने चुन लिए,
तू भी अपना चुन..-
Internal fire is not meant to be,
To make fireworks..
Fire can show you how to be,
How to do it..
It's hard to keep burning,
I am being honest..
But it's the only thing, which can
show you the path of success-
जिंदगी में जीतने नहीं,
खुश रहने आए हों
खुशी बाटोगे तो बढ़ेगी ही
वर्ना ग़मों की लडी़ तो है ही
जीत हार ही सोचना था,
भाग-दौड़ कम थी क्या,
हारना भी सही हैं कभी-कभी
थोड़ी सी खुशी के लिए-
आंखों के तूफानों के आगे,
होठों की वो हँसी झूठी ही लगती हैं..
तन्हा वो नहीं, जो दिल की सुनते नहीं
तन्हा वो हैं, जो दिल को बोलने ही न दे..
दर्द मिले तो साँझा कर लो, खुशी मिल ही जाएगी..
उसे हारना नहीं कहते, जिससे रिश्ता सुलझ जाए,
तूफानों से बच जाए, उसे छुपना नहीं कहते,
झुकना भी तो एक कला ही है-