मैं कोई कहानी नहीं जो सिर्फ सुन लोगे तुम,
मैं तो हक़ीक़त हूँ मुझसे रूबरू होना पड़ेगा।-
Sourabh Porwal
(Sourabh Porwal)
1.2k Followers · 1.7k Following
Start writing, no matter what. The water does not flow until the faucet is turned on.
Joined 1 August 2020
1 AUG 2023 AT 7:35
19 JUL 2023 AT 16:11
रात तो पाबंद है, वक़्त पर लौट आती है रोज़,
नींद ही आवारा हो गई है आजकल....-
15 JUL 2023 AT 10:02
मोहब्बत की तारीफ में बस इतना ही कहेंगे,,
ज़नाब
बेमिसाल सजा है किसी बेगुनाह के लिए ..!!-
3 JUN 2023 AT 15:17
बिखरने का सब़ब क्या कहें यारों किसी से अब,
काँच टूटता है तो कुछ टुकड़े समेटने में नहीं आते।-
30 MAY 2023 AT 15:22
आँसू भी आते हैं और दर्द भी छुपाना पड़ता है,
ये जिंदगी है साहब यहां जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है।-
24 MAY 2023 AT 6:10
अजीब रफ्तार है ज़िंदगी की,
शामें कटती नहीं, और साल गुजरते जा रहे हैं..!-
20 MAY 2023 AT 17:17
तुमसे मिलकर जो निखरे थे.... कि..
तुमसे मिलकर जो निखरे थे....
वो भी इश्क था,
अब जो दूर होकर बिखर रहे हैं....
तो, ये भी इश्क है...!!!!!-