Dream BIG
Start small
Act Now........-
Return ticket confirm है sabka Cancal koi nahi karwa sakta isliye यात्रा ka pura anand lo.
#Enjoy Every Moment Of Your Life-
#GitaGyaanAurGeet 9
**"नहि कश्चित्क्षणमपि जातु तिष्ठत्यकर्मकृत्।कार्यते ह्यवशः कर्म सर्वः प्रकृतिजैर्गुणैः॥
"कोई भी व्यक्ति एक क्षण के लिए भी बिना कर्म किए नहीं रह सकता, क्योंकि प्रकृति से उत्पन्न गुण सभी को अनिवार्य रूप से कर्म कराते हैं।"
यह श्लोक बताता है कि कर्म स्वाभाविक है, और हर व्यक्ति को अपनी प्रकृति के अनुसार कार्य करना चाहिए। कर्म से ही जीवन आगे बढ़ता है।
Quote:
Your actions today shape your destiny tomorrow. Karma never loses an address-
#GitaGyaanAurGeet 8
बन्धुरात्मात्मनस्तस्य येनात्मैवात्मना जितः। अनात्मनस्तु शत्रुत्वे वर्तेतात्मैव शत्रुवत्
जो व्यक्ति अपने मन को जीत सकता है, वही सच्चा मित्र है। और जो व्यक्ति अपने मन को नहीं जीत सकता, उसका मन ही उसका सबसे बड़ा शत्रु बन जाता है।
Quote
"Control your mind, and it becomes your best friend; fail to control it, and it becomes your worst enemy.”
-
#GitaGyaanAurGeet 7
"ज्ञानेन तु तदज्ञानं येषां नाशितमात्मनः। तेषामादित्यवज्ज्ञानं प्रकाशयति तत्परम्॥"
"जिसका अज्ञान ज्ञान द्वारा नष्ट हो चुका है, उनका ज्ञान सूर्य के समान प्रकट होकर परमात्मा को प्रकाशित करता है।"
Quote
Knowledge is the torch that illuminates the path out of the darkness of ignorance.”
-
#GitaGyaanAurGeet 6
"नियतं कुरु कर्म त्वं कर्म ज्यायो ह्यकर्मणः।"
"तुम अपना काम करते रहो, क्योंकि काम करना न करने से बेहतर है।”
Quote
"Act without expectation and let your efforts speak for themselves.”-
#GitaGyaanAurGeet 5:
"मात्रास्पर्शास्तु कौन्तेय शीतोष्णसुखदुःखदाः। आगमापायिनोऽनित्यास्तांस्तितिक्षस्व भारत॥"
इंद्रियों के संपर्क से सर्दी-गर्मी और सुख-दुख आते हैं और जाते हैं, वे स्थायी नहीं हैं। इन्हें सहन करो।
Quote:
The only constant in life is change
-