Teri baaton ne kiya jaadu
Aankhon se dil hua ghayal
Lagta current jab dekhe tu
Jaise chu liya ho koi wire
Lagti hai hamesha tu fire
Pehne chahe jo bhi attire
Yu to bahot par tu hi desire
Tune banaya mujhe shayar
Tere sang hogi har ek pal merry
Cute lage mujhko jaise tu jerry
Ban ja tu meri kar na tu deri
Zindagi hamari banegi sunehri-
समाज की सुनु या अपनी
करु भला मैं क्या
मिलता न कोई जवाब
कोई मुझे दे बता
घुट घुट के जीने में
लगे ज़िन्दगी सज़ा
भीड़ में खो के खुदको
ना है कोई मज़ा
मिलता न मुझको हल
उलझन में हूँ मैं फँसा
मर्ज़ी है रब की सब
पता न क्या उसकी रज़ा
दिल बोले फिक्र छोड़
कर जो तू चाहे
ज़िम्मेदारी है कितनी
जग मुझे समझाये
कर ले कुछ काम
जिससे तू दौलत पाये
शौख़ भुला दे अपना
क्यूँ वक़्त को गवाये
सोचु बड़ा मैं
ना छोटा है सपना
चला हूँ जिस राह पे
हिम्मत है रखना
खुदको निखारुंगा
मैं हर एक दिन
बेरंग सी जीवन को
बनाना है रंगीन-
अभी ज़िंदा हूँ
खुले आसमाँ का परिंदा हूँ।
उनके ज़ुबाँ में मैं निंदा हूँ,
है खुद पे यक़ीन, चुनिंदा हूँ।
हो जैसा भी मौसम,
हिम्मत न हो कम,
मैं भरता उड़ान,
हौसलों में है दम।
सपनों के घर का बाशिंदा हूँ,
अभी ज़िंदा हूँ
खुले आसमाँ का परिंदा हूँ।
जाना है दूर,
क्या मेरा कसूर? खिला नहीं फूल,
हुई मुझसे भूल, शर्मिंदा हूँ।
अभी ज़िंदा हूँ
खुले आसमाँ का परिंदा हूँ।
ग़लतियाँ सुधारूँगा, ख़ुद को सँभालूँगा,
ज़िंदगी संवारूँगा, जो चाहूँ वो पा लूँगा।
है दिल मेरा साफ़, ना कोई दरिंदा हूँ।
अभी ज़िंदा हूँ
खुले आसमाँ का परिंदा हूँ।-
शम्भु शंकर
नमः शिवाय
लिख रहा ये गीत
तुझे मन में बसाए
भक्तों को अपने
तु राह दिखाए
हाज़िर हमेशा
जब दिल से बुलाए
सुबह शाम हम
तेरे गुण गाए
श्रद्धा से हम
तेरे दर पे हैं आए
मिलता है तुझसे
जो कुछ भी चाहे
तु देवों के देव
तु महादेवाय-
सोचो ना ज़्यादा
कर के दिखाओ
दिल से तुम अपने
डर को भगाओ
जाओ ना ग़लत रास्ते
ख़ुद को समझाओ
बुराई से बचो और
सच को अपनाओ
करो इतनी मेहनत
कि थक के सो जाओ
हैं जो बुरी यादें
तुम उनको भुलाओ
जो हैं क़रीबी उनसे
करो अच्छे वर्ताव
ख़ुद से ही यहाँ पे
आता है बदलाव
मिले किसी से दिल तो
उसे अपना बनाओ
कर दिया जो वादा
तुम उसको निभाओ
प्यार भरे गुल से
गुलशन महकाओ
जो भी आये मन में
तुम उसको कह जाओ-
रिश्तेदार पूछे कि क्या करते हो
क्यों नहीं तुम जल्दी ब्याह करते हो
कैसे कहूं उनको की रैप करता मैं
समाज के जाल में नहीं फँसता मैं
क्यों न ज़िन्दगी हमारी अद्भुत हो
जीवन की जड़ थोड़ी मजबूत हो
एक दिन जाना है सबको सबकुछ छोड़
सबसे अलग है मेरा सचमुच मोड़
दूँगा मैं जवाब एक दिन ज़रूर
फिलहाल हालातों से थोड़ा मजबूर
हूँ उनके निशाने, सुन लेता ताने
आया नहीं मैं बस पैसे कमाने
बदलूंगा नसीब लिख के मैं गाने
मेरी ये ज़िन्दगी दो मुझको बनाने
-
दरमियाँ मेरे तुम्हारे
तो क्या हुआ अगर
तुम हुए नहीं हमारे
कहा ना दिल की बात
तुम समझे ना इशारे
मोहबत के इस खेल मे
ना जाने क्यूँ हम हारे-
ख़ुद को है संभाला
मैं अब न गिरने वाला
करता हूँ मैं दिल की बात
वो कहते मुझको आला
लड़ना मुझे हालातों से
बस आगे बढ़ते जाना
छोड़ता नहीं हूँ साथ उनका
जिनको अपना माना
मुझसे न टकराना
मैं हूँ थोड़ा दीवाना
आता शब्दों को चुराना
और लफ़्ज़ों को सजाना
ना चलता कोई बहाना
मुझे आता है निभाना
सफ़र का लुत्फ़ उठाना
मौसम है बड़ा सुहाना-
बीती दिन आई रात
लाई यादों की बरसात
आज भी ना जाने क्यूँ
ना हुई हमारी बात
खतम करू हर काम
लगे जो मेरे हाथ
करना ना महसूस अकेला
हैं यहाँ सभी का साथ
तुम रहो सदा आबाद
की हैं मैंने फ़रियाद
थोड़ी सबसे हैं नाराजगी
पर नहीं कोई विवाद
करना हैं कुछ ऐसा की
रहु मैं सबको याद
जीते जी जिंदगी मे
और मरने के भी बाद-
Cholte thaakbo aami
Bolte thaakbo aami
Aachi khaandani
Likhi khub daami
Mon theke boli
Hote chayi naami
Bolo aasbe tumi
Jobe daakbo aami
Kothaye paabo tomaake
Kobe aasbe tumi
Buke maajh khaane
Tomaaye raakhbo aami
Paari na aami kintu
Mone ache aasa
Dekhlam tomake
Holo bhalobasa
Kori ami chestha
Debo amar best ta
Life aache marathon
Jeet te hobe ae race ta-