आपकी इस हँसी का दीवाना हुआ है...
यकीन मानिए सारा का सारा ज़माना हुआ है।-MS-
ये अधर मौन रह जाएंगे...
कागज़ सारे छोटे पड़ जाएंगे,
पढ़ लेना तुम इन आँखों को...
हम बिन कहे सब कह जाएंगे।-MS-
ये जो बारिशें उनके शहर से मेरे शहर में आई हैं...
लगता है उनके मोहब्बत का पैगाम लाई हैं।-MS-
लो आ गई इस मर्ज़ (कोरोना) की भी दावा...
इक बस रह गया इश्क़ तू ही लाइलाज़।-MS-
खट्टी-मीठी नोक झोक ,बहुत सी मस्ती और प्यार...
इससे ही तो खास बना है मेरा ये अद्भुत परिवार-MS-
निंदा,ताने और मज़ाक का लेना पड़ता है भारी रिस्क...
इतना आसान नहीं है करना खुद से इश्क़। -MS-
लो उस चाँद ने भी करा दिया है अपना दीदार...
बस अब तेरी एक झलक को जाना ये दिल है बेकरार।-MS
-
तुझसे ही तो मिला ये जहाँ...
तेरे आगे ईश्वर भी झुका है माँ।-MS
Happy Mothers' Day to all the moms❤️-
दिल की बात कहने में हम हैं थोड़े कच्चे...
पर आज कहते हैं इस दिल को आप लगते हैं अच्छे,
करती हूं आज आपसे मैं अपने दिल की बात...
मेरा सबकुछ बनने के लिए क्या थामोगे मेरा हाथ।-MS-