ख्वाबों का एहसान कुछ इस कदर है
होश में आना बेवफाई होगी-
And the way it takes you up and down
Life is a ride, people often fail to enjoy-
रात भी होगी तुम्हारी तरह कोई मनचली लड़की
जिसने तोड़ दी होगी अपनी मोतियों की माला
कुछ मोतियाँ को समेट कर बना लिया मांगटीका
और बाकियों को रहने दिया, बिखरे तारों के रूप में-
यूँ तो तुम पर लिखी जा सकती है पूरी किताब, जो कि पर्याप्त ना हो या तुम्हें बयाँ किया जा सकता है सिर्फ कुछ शब्दों में, परन्तु संभव ये भी है कि वह भाव से अधिक हो।
इसलिए मैं छोड़ता हूँ कुछ खाली पन्ने, जिसे भरेंगे किसी शाम साथ मिलकर।-
कितने लोग हैं यहाँ आपके और हमारे कुर्बत में
जिंदगी बीतती जा रही है जरा गुफ़्तगू की हसरत में-
तुमसे कही बात अब ख्यालों में हैं
सारे जवाब कहीं ना कहीं सवालों में हैं-
Your personality can be judged by your friends. You can't choose your parents or your relatives but you can choose your friend. Choose wisely !
-