Soumya Gyani  
588 Followers · 624 Following

Engineer by profession
Writer by passion
Dancer by devotion
Joined 17 May 2020


Engineer by profession
Writer by passion
Dancer by devotion
Joined 17 May 2020
26 APR 2021 AT 21:01

शक के दूरबीन से सब बेवफ़ा ही नज़र आते है

-


30 DEC 2020 AT 1:45

बेहतर तो नहीं है
पर कमी मिटाने का ज़रिया है

-


28 DEC 2020 AT 22:11

दिल के राज़ खोलो तो सही
राह मिले ना मिले
तुम उलझन बयाँ करो तो सही

-


26 DEC 2020 AT 23:06

दरवाजा मेरे दिल का जाम है, माफ करना
पूरी ज़िंदगी तुम्हें इस दिल में है अकेले गुज़ारना

-


25 DEC 2020 AT 23:19

थोड़ा वक़्त अपने ख्यालों में भी बिता लिया करो
कड़वी सच से ज़्यादा कभी कभी ख्याली सुकून की ज़रूरत होती है

-


24 DEC 2020 AT 14:08

अपने प्यार का इज़हार ना तब कर पाते थे, और ना अब कर पाते हैं
बस फ़र्क इतना है कि
पहले शर्म आ जाती थी और अब मजबूरियाँ याद आ जाती हैं

-


23 DEC 2020 AT 22:54

जाने क्या दिये उन्हें उनकी खुशी की ख़ातिर
अपने तरह हमें भी बेवफ़ा समझ बैठे वो

-


22 DEC 2020 AT 16:50

सुना था कि टूटा दिल सब सिखा जाता है
तो फिर से उसके झूठ को सच मैं कैसे मान बैठी

-


21 DEC 2020 AT 16:13

मंज़िल की परवाह वो करते हैं जिन्हें ठहरना होता है
हम तो मुसाफ़िर हैं जनाब
रास्तों से दोस्ती करना फितरत है हमारी

-


20 DEC 2020 AT 11:07

तुम महज़ ex नहीं,
x y z हो
पूरी alphabet हो
पूरा number system हो
पूरी वर्णमाला हो

मेरी समझ तुमसे शुरू, तुमपर ही खत्म है
बस इतना जान लो
ये आँखें उतनी ही नम रहेगी, जितनी अभी नम है

-


Fetching Soumya Gyani Quotes