शरारती ठंड में
जिद्दी धूप सा है
तुम्हारा इश्क..❤️-
तुम इश्क करो और दर्द न हो
मतलब दिसम्बर की रात हो और सर्द न हो....💯❤️-
अगर मैं मेरे प्यार का हिसाब करने बैठ जाऊ
तुम मेरे यादों का कर्ज भी नही उतार पाओगे
😊❤️-
कौन कहता है की मैं और तुम अलग हो गए
आज भी मेरे दोस्तो के माहोल मैं तेरे मेरे किस्से मशहूर है.💕-
Someone once asked me :
तुम्हे गाना इतनी पसंद क्यू है...?🤔🎧
Me said :
क्युकी गाने के जरिए मैं अपने "spacial person" को हर वक्त अपने आश - पास महसूस करती हु.💕🥰-
मेरी निगाह में फिर कोई दूसरा चहरा नही आया
तूने जबरदस्ती कब्जा जो कर रखा है...!!
❤️🧡❤️-
जहां जहां मुझे जरूरत थी..!
वहा वहा मुंह फेरने के लिए "शुक्रिया"...!!-
मैं जल्दबाजी की दुकान
तू सुकून भरा लम्हा प्रिये
तू एक मुसाफिर बादल है
मैं ठहरा हुआ आसमान प्रिये
तू अनजान सा रास्ता कोई
मैं जाना माना मुकाम प्रिये
मैं रख रही हु तेरे रूह में इश्क मेरी
कभी तो आंखे खोल और पहचान प्रिये-
तुम मेरी हृद नही जो पूरी हो..…
तुम मेरी धड़कने हो जो जरूरी हो💌
रंग बदलती दुनिया देखी,,,देखा जग ब्याबहार....
दिल टूटा तब मन को भाया,,,ठाकुर तेरा दरबार🥰
|| जय श्री कृष्णा हरिमुरारी ||-