मैं शायद तुम्हारी ज़िंदगी का आख़िरी पन्ना ना बन सकूं,
पर जितने भी लम्हे लिखे जाएंगे तुम्हारे ज़िंदगी के...
उनमें सबसे खास मैं ही रहूंगा।-
My favorite quote... read more
गुरु वो सूरज नहीं
जो सिर्फ रोशनी देता है,
गुरु वो चाँद है —
जो अंधेरे में भी ठंडक और दिशा देता है।-
हमने तो हर जज़्बात निभाया मोहब्बत समझकर,
और वो हर पल दोस्ती कहकर खुद को बेकसूर बना गया।-
कुछ रिश्ते सवाल बन कर रह जाते हैं,
ना पूरी तरह अपने... ना पूरी तरह बेगाने।
हर रोज़ मिलते हैं ख्वाबों की भीड़ में,
मगर हक़ीक़त में बस याद बनके रह जाते हैं।-
तेरी यादें तकिया बनकर हर रात सिरहाने रखी हैं,
नींद आती भी है...
तो सिर्फ तुझमें ही खो जाने के लिए।-
दोस्ती से शुरू हुआ था ये बेनाम सिलसिला,
उसे चाहने लगे और वो हमें किसी और की दुआ देने लगी।-
सब कहते हैं मैं ठीक हूं,
उन्हें क्या पता —
जो मुस्कान दिखती है बाहर,
वो अंदर की चीख़ों का मेकअप है।-
जो रह गया था अधूरा कहीं,
उसी को ढूंढता है आसमान में तू,
वरना कौन रखता है इतनी वफ़ा
किसी उड़ते निशान में यूँ?
जहाँ में एक ही शख्स था...
ये सोच तुझमें गहराई की बात है,
पर मोहब्बत में कभी-कभी
नज़रों से ज़्यादा नसीब की औक़ात है।-
तू मिली तो ऐसा लगा
जैसे ख़्वाब ने हक़ीक़त पहन ली हो,
तेरी हँसी में जैसे
रब ने रोशनी रख दी हो।
मैं तुझसे इश्क़ में नहीं,
तेरी सादगी में गिरफ़्तार हुआ हूं,
क्योंकि मोहब्बत तो सब करते हैं,
मैं तो तेरे होने को ही दुआ मान बैठा हूं।-
अगर तू गुलाब होती,
तो कांटों से भी यारी कर लेता!
अगर तू सवाल होती,
तो ख़ामोशी में भी जवाब ढूंढ़ लेता!
और नशे की तो बात ही मत कर...
तू अगर शराब होती,
तो तेरे हर जाम में खुद को घोल देता!!-