Soulless Boy   (Viveka Jee)
18 Followers · 2 Following

read more
Joined 4 February 2019


read more
Joined 4 February 2019
15 HOURS AGO

मैं शायद तुम्हारी ज़िंदगी का आख़िरी पन्ना ना बन सकूं,
पर जितने भी लम्हे लिखे जाएंगे तुम्हारे ज़िंदगी के...
उनमें सबसे खास मैं ही रहूंगा।

-


10 JUL AT 9:53

गुरु वो सूरज नहीं
जो सिर्फ रोशनी देता है,
गुरु वो चाँद है —
जो अंधेरे में भी ठंडक और दिशा देता है।

-


5 JUL AT 17:45

हमने तो हर जज़्बात निभाया मोहब्बत समझकर,
और वो हर पल दोस्ती कहकर खुद को बेकसूर बना गया।

-


28 JUN AT 10:25

कुछ रिश्ते सवाल बन कर रह जाते हैं,
ना पूरी तरह अपने... ना पूरी तरह बेगाने।
हर रोज़ मिलते हैं ख्वाबों की भीड़ में,
मगर हक़ीक़त में बस याद बनके रह जाते हैं।

-


27 JUN AT 10:10

तेरी यादें तकिया बनकर हर रात सिरहाने रखी हैं,
नींद आती भी है...
तो सिर्फ तुझमें ही खो जाने के लिए।

-


26 JUN AT 10:23

दोस्ती से शुरू हुआ था ये बेनाम सिलसिला,
उसे चाहने लगे और वो हमें किसी और की दुआ देने लगी।

-


10 JUN AT 22:30

सब कहते हैं मैं ठीक हूं,
उन्हें क्या पता —
जो मुस्कान दिखती है बाहर,
वो अंदर की चीख़ों का मेकअप है।

-


8 JUN AT 8:59

जो रह गया था अधूरा कहीं,
उसी को ढूंढता है आसमान में तू,
वरना कौन रखता है इतनी वफ़ा
किसी उड़ते निशान में यूँ?

जहाँ में एक ही शख्स था...
ये सोच तुझमें गहराई की बात है,
पर मोहब्बत में कभी-कभी
नज़रों से ज़्यादा नसीब की औक़ात है।

-


5 JUN AT 7:19

तू मिली तो ऐसा लगा
जैसे ख़्वाब ने हक़ीक़त पहन ली हो,
तेरी हँसी में जैसे
रब ने रोशनी रख दी हो।

मैं तुझसे इश्क़ में नहीं,
तेरी सादगी में गिरफ़्तार हुआ हूं,
क्योंकि मोहब्बत तो सब करते हैं,
मैं तो तेरे होने को ही दुआ मान बैठा हूं।

-


4 JUN AT 21:37

अगर तू गुलाब होती,
तो कांटों से भी यारी कर लेता!
अगर तू सवाल होती,
तो ख़ामोशी में भी जवाब ढूंढ़ लेता!

और नशे की तो बात ही मत कर...
तू अगर शराब होती,
तो तेरे हर जाम में खुद को घोल देता!!

-


Fetching Soulless Boy Quotes